Stock Market Boom: फिर झूम उठे निवेशक, सेंसेक्स 75300 के पार, 4.58 लाख करोड़ का हुआ प्रॉफिट

Edited By Updated: 18 Mar, 2025 03:35 PM

investors rejoiced again bse crossed 75300 profit of 4 58 lakh crores

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही। सेंसेक्स आज दिन भर 1000 अंक के आस पास कारोबार करता दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1131 अंक उछलकर 75301 के स्तर और निफ्टी में 325 अंक की मजबूती आई, ये 22834 पर बंद हुआ।

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही। सेंसेक्स आज दिन भर 1000 अंक के आस पास कारोबार करता दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1131 अंक उछलकर 75301 के स्तर और निफ्टी में 325 अंक की मजबूती आई, ये 22834 पर बंद हुआ। 

मार्केट कैप में 4.58 लाख करोड़ रुपए तक का इजाफा

स्टॉक मार्केट में तेजी का फायदा निवेशकों को भी मिल रहा है। सेंसेक्स का मार्केट कैप 4.58 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 397.38 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को यह 392.80 लाख करोड़ रुपए पर था। बता दें, सेंसेक्स में आज 900 से अधिक अंकों की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 2.18 मिनट तक 75,134.68 अंक रहा था। निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 22,798.30 अंक रहा है।

14 दिन के बाद फिर से 75000 के पार पहुंचा सेंसेक्स

14 दिन के बाद एक बार सेंसेक्स 75000 के मार्क को पार करने में सफल रहा है। 21 फरवरी को आखिरी बार सेंसेक्स 75 हजार के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहा था। तब बीएसई 75,748 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद से सेंसेक्स 75000 के नीचे आ गया था। आज शेयर बाजार में तेजी के पीछे की वजह अमेरिकी बाजार में बढ़त और यूएस फेड पॉलिसी की मीटिंग है। अमेरिकी फेड रिजर्व शायद ही ब्याज दरों में कोई बदलाव करे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!