101 साल पुराना निजी बैंक लाने जा रहा IPO, प्राइस बैंड किया तय

Edited By Updated: 30 Aug, 2022 06:10 PM

ipo going to bring 101 year old private bank price band fixed

1921 में स्थापित हुआ तमिलनाड मर्सेंटाइल बैंक अपना आईपीओ लाने जा रहा है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 सितंबर को खुल जाएगा और 7 सितंबर तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। बैंक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपए फिक्स कर दिया है। आईपीओ में बैंक...

नई दिल्लीः 1921 में स्थापित हुआ तमिलनाड मर्सेंटाइल बैंक अपना आईपीओ लाने जा रहा है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 सितंबर को खुल जाएगा और 7 सितंबर तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। बैंक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपए फिक्स कर दिया है। आईपीओ में बैंक 1.58 करोड़ रुपए के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी करेगा। इसमें ओएफएस (ऑफर फोर सेल) शेयर नहीं हैं।

अगर प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से पर देखा जाए तो बैंक आईपीओ के जरिए 831.60 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश कर रहा है। आईपीओ के लिए कंपनी ने एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और एसबीआई कैपिटल मार्केट को लीड मैनेजर बनाया है। एंकर निवेशक 2 सितंबर को इसके लिए बोली लगाएंगे। आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को 14 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे और 15 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगे।

बैंक इस आईपीओ से जुटाई धनराशि का इस्तेमाल अपनी पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा। इसका मकसद अपने टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाना है। बता दें कि यह देश के सबसे पुराने निजी बैंकों में से एक है। इसका मुख्यालय थूथुकुडी में है। बैंक कई बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं देता है। इसके पास एमएसएमई, एग्रीकल्चर व खुदरा ग्राहक हैं।

बैंक की वित्तीय स्थिति 

31 मार्च 2022 तक बैंक को न्यूनतम 11.5 फीसदी का सीआरएआर (कैपिटल टू रिस्क एसेट्स रेश्यो) बनाए रखना आवश्यक था। इसका टियर-1 कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 20.46 फीसदी था और टियर-1 पूंजी 5231.77 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक का कुल एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) 1.69 फीसदी था। यह इससे पिछले वित्त वर्ष के 3.44 फीसदी से बेहतर था। इसका शुद्ध एनपीए भी 1.98 फीसदी से गिरकर 0.95 फीसदी पर आ गया था। 31 मार्च 2022 तक बैंक की कुल 509 शाखाएं थी। इनमें से 106 ग्रामीण, 247 सेमी-अर्बन, 80 शहरी और 76 महानगरीय इलाकों में थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!