KFC ने भारत में खोला 1000वां रेस्टोरेंट

Edited By Updated: 07 Dec, 2023 08:58 PM

kfc completes 28 years in india company opens 1000th restaurant here

भारत में 1995 में पहला केएफसी रेस्टोरेंट लॉन्च होने के बाद इस ब्रांड ने 28 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक हजार वां स्टोर शुरू किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पिछले दशकों में ग्राहकों की बदलती पसंद के साथ केएफसी में भी निरंतर विकास होता...

बिजनेस डेस्कः भारत में 1995 में पहला केएफसी रेस्टोरेंट लॉन्च होने के बाद इस ब्रांड ने 1000वां स्टोर शुरू किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पिछले दशकों में ग्राहकों की बदलती पसंद के साथ केएफसी में भी निरंतर विकास होता गया है। यह ब्रांड विश्व में अपनी पहचान के अनुरूप सबसे ख़ास और लज़ीज़ स्वाद बनाए रखते हुए भारत के अनुरूप बने रहने पर केंद्रित है।

केएफसी इंडिया के मैन्यू में पूरी दुनिया में पसंद किए जाने वाले हॉट एंड क्रिस्पी बकेट, जिंजर बर्गर, पॉपकॉर्न चिकन और स्थानीय स्वाद के अनुरूप इनोवेटिव केएफसी चिज़ा, राइस बाउल्ज, चिकन रोल, वेज और तंदूरी जिंजर आदि का मिश्रण देखने को मिलता है। उसने कहा कि इस समय उसके पास 20 से अधिक ऑल-डिजिटल स्मार्ट रेस्टोरेंट हैं, जहां ग्राहकों को आसान और तेज सेवा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है। इसके अलावा केएफसी के रेस्टोरेंट में सेल्फ-ऑर्डरिंग डिजिटल कायोस्क स्थापित किए गए हैं, और यहाँ ऐप से भी ऑडर्र दिए जा सकते हैं।

1000वें रेस्टोरेंट के उद्घाटन के अवसर पर केएफसी ने भारत में 1000 वंचित परिवारों को भोजन राशन देने का संकल्प लिया है। ब्रांड की वृद्धि में केएफसी के फ्रेंचाइजी पाटर्नर देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड और सफ़ायर फूड्स इंडिया लिमिटेड (एसएफआईएल) की अहम भूमिका रही है। अब भारत में अपने अगले चरण में केएफसी पूरे देश में 1 लाख से ज़्यादा नौकरियों का सृजन करने के लिए आशान्वित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!