अडानी समूह के शेयरों में तेजी से LIC ने की घाटे की भरपाई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Mar, 2023 02:24 PM

lic recovers losses in shares of adani group

अडानी समूह के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने समूह के शेयरों में अपने निवेश से हुए नुकसान की भरपाई कर ली है। अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से सात में एलआईसी ने निवेश

नई दिल्लीः अडानी समूह के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने समूह के शेयरों में अपने निवेश से हुए नुकसान की भरपाई कर ली है। अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से सात में एलआईसी ने निवेश किया है। शेयर बाजारों से मिली जानकारी के मुताबिक एलआईसी की अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 1.28 प्रतिशत से लेकर अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड में 9.14 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है। 

अमेरिकी निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की, जिसके बाद अडानी समूह के शेयरों की भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। इसके चलते समूह में एलआईसी का निवेश एक सप्ताह पहले नकारात्मक हो गया था। अडानी समूह में एलआईसी के निवेश का मूल्य 24 फरवरी को घटकर 29,893.13 करोड़ रुपए रह गया, जबकि इनका खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपए था। 

हालांकि, अडानी समूह के शेयरों में आई हालिया तेजी के बाद हालात बदल गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी के निवेश का मूल्य शुक्रवार के बंद भाव पर 39,068.34 करोड़ रुपए है। इस तरह एलआईसी को करीब 9,000 करोड़ रुपए का लाभ हो रहा है। अडानी समूह के शेयरों में गिरावट से एलआईसी के निवेश के फैसले पर कुछ सवाल उठे थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!