टॉप पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 88,605 करोड़ रुपए बढ़ा, पढ़ें कौन-सी कंपनी रही अधिक फायदे में

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Mar, 2023 11:20 AM

market capitalization of top five companies increased by rs 88 605 crore

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 88,604.99 करोड़ रुपए की बढ़त हुई। सबसे अधिक फायदा भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को हुआ। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक,...

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 88,604.99 करोड़ रुपए की बढ़त हुई। सबसे अधिक फायदा भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को हुआ। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन जहां बढ़ा है वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा आईटीसी की बाजार हैसियत में गिरावट आई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 345.04 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़ा। 

शीर्ष दस कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक के मूल्यांकन में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है और यह 35,832.32 करोड़ रुपए बढ़कर 5,00,759.98 करोड़ रुपए हो गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 20,360.13 करोड़ रुपए बढ़कर 6,06,514.71 करोड़ रुपए हो गई। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,236.59 करोड़ रुपए बढ़कर 9,01,307.58 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 13,051.48 करोड़ रुपए बढ़कर 4,84,417.42 करोड़ रुपए हो गया है। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,124.47 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,26,158.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

हालांकि इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 30,150.9 करोड़ रुपए गिरकर 6,22,711.80 करोड़ रुपए रह गया जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का 20,966.36 करोड़ रुपए घटकर 12,23,129.40 करोड़ रुपए रह गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,336.42 करोड़ रुपए गिरकर 5,80,360.79 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 507.03 करोड़ रुपए घटकर 16,13,602.63 करोड़ रुपए रह गया है। आईटीसी की बाजार हैसियत भी 24.72 करोड़ रुपए की कमी होने के साथ 4,77,886.13 करोड़ रुपए रह गई है। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!