US समेत पूरी दुनिया में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बाजारों में दहशत, एशियाई बाजार 2% तक टूटे

Edited By Updated: 04 Oct, 2023 11:51 AM

panic in the markets due to increase in bond yields all over

US समेत पूरी दुनिया में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बाजारों में दहशत बनी हुई है। एशियाई बाजारों में 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी बाजार भी कल गिरावट के साथ बंद हुए। DOW फ्यूचर्स में भी दबाव देखने को मिल रहा है। बॉन्ड यील्ड में...

बिजनेस डेस्कः US समेत पूरी दुनिया में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बाजारों में दहशत बनी हुई है। एशियाई बाजारों में 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी बाजार भी कल गिरावट के साथ बंद हुए। DOW फ्यूचर्स में भी दबाव देखने को मिल रहा है। बॉन्ड यील्ड में तेजी ने बाजार पर दबाव बनाया है। 16 सालों की ऊंचाई पर US की 10 सालों की यील्ड कायम है। जापान की बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 10 सालों की ऊंचाई पर पहुंची।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं, निक्केई करीब 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 30,526.88 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 3,141.01 पर कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 1.11 फीसदी गिरकर 16,273.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,136.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

रिकवरी मोड में क्रूड

ब्रेंट का भाव 91 डॉलर के पार निकला है। जबकि WTI का भाव 89 डॉलर के पार निकला है। कल ब्रेंट $90 के नीचे फिसला था।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल शाम US बाज़ारों में भारी गिरावट
डाओ 430 अंक लुढ़का; मार्च के बाद सबसे खराब दिन
इंट्राडे में 33 हजार के नीचे गया था डाओ
डाओ ने 2023 के लिए सारी बढ़त गवाई
चौतरफा गिरावट के बीच नैस्डेक 1.9% टूटा  
बढ़ती बॉन्ड यील्ड का प्रभाव बरक़रार
10 साल की बॉन्ड यील्ड ने 4.8% के पार
मजबूत जॉब ओपनिंग डेटा का भी मूड पर असर
अगस्त के जॉब ओपनिंग 96 लाख पर, अनुमान 88 लाख का था
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!