सर्दियों में ‘ठंडी’ रहने के बाद फरवरी में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में जोरदार उछाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Mar, 2023 04:31 PM

petrol diesel sales boom in february after being  cool  in winter

देश में ईंधन की मांग में फरवरी में काफी तेज उछाल देखने को मिला है। सर्दियों में ‘ठंडी' रहने के बाद बीते माह पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी दो अंक में रही है। उद्योग के बुधवार को जारी शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सार्वजनिक क्षेत्र की...

बिजनेस डेस्कः देश में ईंधन की मांग में फरवरी में काफी तेज उछाल देखने को मिला है। सर्दियों में ‘ठंडी' रहने के बाद बीते माह पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी दो अंक में रही है। उद्योग के बुधवार को जारी शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की पेट्रोल की बिक्री फरवरी में 12 प्रतिशत बढ़कर 25.7 लाख टन हो गई। इससे पिछले साल के समान महीने में यह 22.9 लाख टन रही थी। 

कोविड से प्रभावित 2021 के समान महीने की तुलना में पेट्रोल की बिक्री 1.57 प्रतिशत अधिक रही है। वहीं फरवरी, 2020 की तुलना में इसमें 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। माह-दर-माह आधार पर पेट्रोल की मांग 13.5 प्रतिशत बढ़ी है। इससे पिछले महीने पेट्रोल की मांग 5.1 प्रतिशत घटी थी। सबसे अधिक खपत वाले ईंधन डीजल की बिक्री फरवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 65.2 लाख टन पर पहुंच गई। फरवरी, 2021 की तुलना में डीजल की बिक्री 12.1 प्रतिशत तथा 2020 के समान महीने की तुलना में 7.7 प्रतिशत बढ़ी है। 

मासिक आधार पर बात की जाए, तो जनवरी में डीजल की बिक्री 59.7 लाख टन रही थी। इस तरह मासिक आधार पर डीजल की मांग में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनवरी में बर्फबारी की वजह से पहाड़ी इलाकों में ट्रकों की आवाजाही प्रभावित हुई थी। इसके चलते मासिक आधार पर जनवरी में डीजल की बिक्री इससे पिछले महीने की तुलना में 8.6 प्रतिशत घटी थी। उद्योग सूत्रों का कहना है कि ट्रकों के फिर सड़क पर लौटने और रबी बुवाई सत्र के रफ्तार पकड़ने के साथ डीजल की मांग में उछाल आया है। दिसंबर की तुलना में जनवरी में डीजल की बिक्री घटने की एक और वजह थी। दिसंबर में लोगों ने छुट्टियां मनाने के लिए यात्रा की थी, जिससे डीजल की मांग ऊंची रही थी। इसके साथ ही फरवरी में वाहन ईंधन एटीएफ की मांग सालाना आधार पर 41.3 प्रतिशत बढ़कर 5,74,200 टन पर पहुंच गई। 

हालांकि, फरवरी, 2020 की तुलना में एटीएफ की बिक्री कम रही है। माह-दर-माह आधार पर एटीएफ की बिक्री 3.3 प्रतिशत बढ़ी है। सूत्रों ने कहा कि घरेलू हवाई यात्रा कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, कुछ देशों में अंकुशों की वजह से अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पीछे हैं। फरवरी, 2023 में सालाना आधार पर रसोई गैस (एलपीजी) की बिक्री 2.43 प्रतिशत बढ़कर 25.3 लाख टन पर पहुंच गई। फरवरी, 2021 की तुलना में एलपीजी की खपत 12 प्रतिशत और फरवरी, 2020 की तुलना में 22.2 प्रतिशत अधिक रही। मासिक आधार पर एलपीजी की मांग 6.14 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी में एलपीजी की खपत 23.8 लाख टन रही थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!