तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल ₹8.69 और डीजल ₹7.05 हुआ सस्ता

Edited By Updated: 22 May, 2022 10:27 AM

petrol price reduced by rs 8 69 and diesel by rs 7 05 per liter

वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के सरकार के फैसले के बाद रविवार को पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.05 रुपए प्रति लीटर कम हो गई जिससे महंगाई से परेशान उपभोक्ताओं को राहत मिली।

बिजनेस डेस्कः वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के सरकार के फैसले के बाद रविवार को पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.05 रुपए प्रति लीटर कम हो गई जिससे महंगाई से परेशान उपभोक्ताओं को राहत मिली। ईंधन उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण आम जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपए एवं छह रुपए प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की थी। 

उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि इससे पहले इसकी कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं, डीजल अब 89.62 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जो इससे पहले 96.67 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा था। मुंबई में पेट्रोल के दाम 120.51 रुपए से घटकर 111.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल के दाम 104.77 रुपए से घटकर 97.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। 

अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट जैसे स्थानीय करों में भिन्नता के कारण कीमतों में अंतर होता है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत अब 106.03 रुपए (पहले 115.12 रुपए) और चेन्नई में 102.63 रुपए (पहले 110.85 रुपए) प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल की कीमत 92.76 रुपए (पहले 99.83 रुपए) और चेन्नई में 94.24 रुपए (पहले 100.94 रुपए) प्रति लीटर है। पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ने के अलावा रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ी हैं। इसकी वजह से लोगों के बजट पर बुरा असर पड़ रहा था। इसको देखते हुए तमाम जानकार एवं विपक्षी दल ईंधन कीमतों में कटौती की मांग कर रहे थे। 

जानिए आपके शहर में कितना है दाम 
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!