पानी बेचकर रेलवे ने कमाए करोड़ों रुपए, IRCTC को चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 May, 2025 06:26 PM

railways earned crores of rupees by selling water irctc made huge

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बेची जा रही 'रेल नीर' पानी की बोतलों समेत अन्य सेवाओं से आईआरसीटीसी ने अच्छी आमदनी की है। इस तिमाही में रेल नीर...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बेची जा रही 'रेल नीर' पानी की बोतलों समेत अन्य सेवाओं से आईआरसीटीसी ने अच्छी आमदनी की है। इस तिमाही में रेल नीर से कंपनी को 96 करोड़ रुपए की आय हुई।

इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 26% बढ़कर 358 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 284 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी की कुल आय भी 10% बढ़कर 1,269 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,152 करोड़ रुपए थी।

आईआरसीटीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 1 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। हालांकि, तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयरों में उम्मीद के मुताबिक तेजी नहीं देखने को मिली।

पानी बेचकर कितने कमाए?

आईआरसीटीसी मुख्य रूप से चार तरह के कारोबार से पैसा कमाती है। इनमें खानपान (Catering), रेल नीर, इंटरनेट टिकटिंग और पर्यटन शामिल हैं। कंपनी ने अलग-अलग कारोबार में इतनी कमाई की:

कैटरिंग: इस तिमाही में खानपान से कंपनी को 529 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 555 करोड़ रुपए था और पिछले साल इसी तिमाही में यह 531 करोड़ रुपए था।

रेल नीर: इस तिमाही में रेल नीर से कंपनी को 96 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। पिछली तिमाही में भी यह आंकड़ा 96 करोड़ रुपए था और पिछले साल इसी तिमाही में यह 83 करोड़ रुपए था।

इंटरनेट टिकटिंग: इस तिमाही में इंटरनेट टिकटिंग से कंपनी को 372 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 354 करोड़ रुपए था और पिछले साल इसी तिमाही में यह 342 करोड़ रुपए था।

पर्यटन: इस तिमाही में पर्यटन से कंपनी को 274 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 224 करोड़ रुपए था और पिछले साल इसी तिमाही में यह 199 करोड़ रुपए था।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!