रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 81.92 प्रति डॉलर पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Mar, 2023 05:57 PM

rupee up by 5 paise at 81 92 per dollar

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 81.92 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी के ताजा निवेश और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख की वजह से निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत होने से...

मुंबईः अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 81.92 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी के ताजा निवेश और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख की वजह से निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत होने से रुपए में तेजी आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.85 पर खुला। 

कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में पांच पैसे की तेजी के साथ 81.92 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपए ने 81.62 के उच्चस्तर और 81.95 के निचले स्तर को छुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 104.58 पर कारोबार कर रहा था। 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.77 प्रतिशत घटकर 81.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी और ताजा विदेशी निवेश के कारण भारतीय रुपया 81.62 के एक महीने के उच्चस्तर को छू गया। सकारात्मक एशियाई मुद्राओं से भी घरेलू मुद्रा का समर्थन मिला। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 415.49 अंक की तेजी के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 246.24 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!