20 रुपए से कम का शेयर बना रॉकेट, निवेशकों पर बरसा रहा पैसा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jun, 2025 11:12 AM

shares of less than rs 20 became rockets money is pouring on investors

रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) के शेयरों में जबरदस्त तेजी जारी है। बुधवार को बाजार खुलने के महज आधे घंटे के भीतर शेयर ने एक बार फिर जोरदार उछाल दर्ज किया। इससे पहले मंगलवार को भी यह स्टॉक करीब 18% तक चढ़ा था। 20 रुपए से कम कीमत वाला...

बिजनेस डेस्कः रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) के शेयरों में जबरदस्त तेजी जारी है। बुधवार को बाजार खुलने के महज आधे घंटे के भीतर शेयर ने एक बार फिर जोरदार उछाल दर्ज किया। इससे पहले मंगलवार को भी यह स्टॉक करीब 18% तक चढ़ा था। 20 रुपए से कम कीमत वाला यह स्टॉक इस सप्ताह अब तक 40% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है, जिससे निवेशक और विश्लेषक दोनों ही हैरान हैं।

बुधवार सुबह शेयर ने तेजी के साथ शुरुआत की और 12.70% की उछाल के साथ ₹16.14 के स्तर तक पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह ₹14.32 पर बंद हुआ था। हालांकि इसके बाद मामूली मुनाफावसूली देखी गई और सुबह 10 बजे यह शेयर करीब 10.20% की बढ़त के साथ ₹15.78 पर ट्रेड कर रहा था।

इस शेयर में इस हफ्ते यानी सोमवार से लेकर अब तक जबरदस्त तेजी आई है। शुक्रवार को यह 11.19 रुपए पर बंद हुआ था। आज यानी बुधवार को यह अधिकतम 16.14 रुपए पर पहुंच गया। ऐसे में यह इस हफ्ते निवेशकों को 44 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

तेजी का कारण

कंपनी के शेयरों में उछाल का कारण अभी पता नहीं है। मंगलवार को बीएसई ने कंपनी से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा। बीएसई जानना चाहता है कि शेयरों की खरीद-बिक्री में इतनी तेजी क्यों आई। 

क्या करती है कंपनी?

रतनइंडिया पावर भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बिजली बनाने वाली कंपनियों में से एक हैं। कंपनी के महाराष्ट्र में अमरावती और नासिक में 2700 MW के थर्मल पावर प्लांट हैं। अमरावती और नासिक दोनों जगहों पर 1350 MW के प्लांट हैं। कंपनी ने 18,615 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उनके पावर प्लांट 2,400 एकड़ में फैले हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 8,474.03 करोड़ रुपए है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!