Stock Return: इस छोटे शेयर ने दिया निवेशकों को दिया 2000% रिटर्न, गिरते बाजार में क्यों उछला स्टॉक?

Edited By Updated: 13 Jan, 2026 04:39 PM

small cap stock gave investors 2000 return soaring even falling market

पिछले कुछ वर्षों में एसएमई कंपनियों ने शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। कई स्टॉक्स मल्टीबैगर साबित हुए हैं और कुछ ने कम समय में 500 से 2000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इन्हीं में शामिल है वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस, जिसके शेयरों ने बीते पांच...

बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ वर्षों में एसएमई कंपनियों ने शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। कई स्टॉक्स मल्टीबैगर साबित हुए हैं और कुछ ने कम समय में 500 से 2000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इन्हीं में शामिल है वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस, जिसके शेयरों ने बीते पांच वर्षों में निवेशकों को करीब 2000 फीसदी का रिटर्न दिया है। मंगलवार को भी इस स्मॉल-कैप स्टॉक में तेजी देखने को मिली।

मंगलवार को जहां शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई वहीं बीएसई पर वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर 2.62 फीसदी तक चढ़कर 54.70 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 84 करोड़ रुपए के फुली कंवर्टेबल वारंट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद आई।

वारंट जारी करने को मिली शेयरधारकों की मंजूरी

कंपनी ने 12 जनवरी 2026 को जारी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि प्रमोटर्स और चुनिंदा नॉन-प्रमोटर निवेशकों को प्रिफेरेंशियल बेस पर वारंट जारी करने के विशेष प्रस्ताव को शेयरधारकों ने लगभग सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के पक्ष में 29.55 लाख वोट पड़े, जबकि सिर्फ 900 वोट विरोध में रहे।

स्वीकृत योजना के तहत, कंपनी 56 रुपए प्रति वारंट के इश्यू प्राइस पर 1.5 करोड़ फुली कंवर्टेबल वारंट जारी करेगी। इसमें 54 रुपए का प्रीमियम शामिल है, जिससे कुल फंड रेजिंग 84 करोड़ रुपए की होगी। प्रत्येक वारंट आवंटन की तारीख से 18 महीनों के भीतर 2 रुपए फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा।

इन निवेशकों को मिलेंगे वारंट

  • अक्षय छाबड़ा (प्रमोटर): 50 लाख वारंट
  • अफरीन डीआईए (नॉन-प्रमोटर): 20 लाख वारंट
  • एएल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी – ओनिक्स स्ट्रैटेजी: 20 लाख वारंट
  • कुलिनन अपॉर्चुनिटीज इनकॉर्पोरेटेड वीसीसी – सब फंड 1: 40 लाख वारंट
  • क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी – सिटाडेल कैपिटल फंड: 20 लाख वारंट

सेबी नियमों के तहत भुगतान

सेबी के नियमों के अनुसार, वारंट वैल्यू का 25 फीसदी राशि आवंटन के समय और शेष 75 फीसदी कंवर्जन के समय देय होगी। कंवर्जन के बाद जारी इक्विटी शेयर मौजूदा शेयरों के समान होंगे और वैधानिक लॉक-इन नियमों के अधीन रहेंगे।

शेयर का प्रदर्शन

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयरों ने:

  • 1 महीने में 3% से ज्यादा
  • 1 साल में 6%
  • 3 साल में 230%
  • 5 साल में 2000% से ज्यादा रिटर्न दिया है

हालांकि दोपहर 3 बजे शेयर 0.26 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 53.16 रुपएपर कारोबार करता दिखा। बाजार जानकारों का कहना है कि आगे शेयर में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है लेकिन फंड रेजिंग से कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं को सपोर्ट मिलेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!