शेयर बाजार की जबरदस्त वापसी, IT और FMCG शेयरों में रही तेजी, 4 कारणों से उछला मार्केट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 May, 2025 03:32 PM

the stock market made a strong comeback it and fmcg stocks rose

भारतीय शेयर बाजारों ने 23 मई को पिछली दिन की गिरावट से जोरदार पलटवार किया। वैश्विक बाज़ारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने खरीदारों का उत्साह बढ़ाया और शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 950 अंक से ज़्यादा उछलकर 81,900 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 1.2% की...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों ने 23 मई को पिछली दिन की गिरावट से जोरदार पलटवार किया। वैश्विक बाज़ारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने खरीदारों का उत्साह बढ़ाया और शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 950 अंक से ज़्यादा उछलकर 81,900 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 1.2% की छलांग के साथ 24,900 का स्तर लांघ लिया। तेजी की अगुवाई आईटी और FMCG शेयरों ने की—ईटरनल, ITC, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक्नोलॉजीज़ intraday में 4% तक चमके।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 769 अंक की तेजी के साथ 81,721 के स्तर पर, जबकि निफ्टी में 243 अंक की बढ़त रही, ये 24,853 का स्तर पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजारों में उछाल के 4 बड़े कारण

1. वैश्विक बाजारों से मिले मजबूती के संकेत

एशियाई शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल रहा, जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। साउथ कोरिया के कोस्पी, जापान के निक्केई 225, शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंग सेंग जैसे इंडेक्सो में बढ़त देखी गई। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी आज सुबह बढ़त पर रहा, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ।

2. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में नरमी

अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में गिरावट से ग्लोबल इक्विटी मार्केट को राहत मिली। 10 साल के बॉन्ड यील्ड में 7 बेसिस पॉइंट की गिरावट के साथ यह 4.53% पर आ गया, जबकि 30 साल के बॉन्ड यील्ड ने हाल ही में छुए ऊपरी स्तर से नीचे खिसकते हुए निवेशकों को राहत दी। यह गिरावट अमेरिकी संसद में टैक्स और खर्च से जुड़ा बिल पास होने के बाद दर्ज की गई।

3. आईटी शेयरों में ब्रोकरेज सपोर्ट से तेजी

बर्नस्टीन ब्रोकरेज की सकारात्मक रिपोर्ट के चलते आईटी स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, HCL टेक्नोलॉजीज़ और कोफोर्ज जैसे स्टॉक्स में 4% तक की तेजी रही। रिपोर्ट में भारत के आईटी सेक्टर की डिमांड स्थिरता और डील्स में गति का हवाला देते हुए इंफोसिस को लार्ज कैप में टॉप पिक बताया गया, जबकि कोफोर्ज और परसिस्टेंट सिस्टम्स को मिड-स्मॉल कैप श्रेणी में प्रमुख ग्रोथ कंपनियों के तौर पर स्थान दिया गया।

4. तकनीकी सुधार से मिला सपोर्ट

निफ्टी ने अपने 20-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के पास सपोर्ट हासिल किया, जिससे बाजार में टेक्निकल बाउंस देखा गया। HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड देवर्ष वकील के अनुसार, निफ्टी को 24,400–24,500 के ज़ोन में मजबूत सपोर्ट मिल रहा है, जबकि रेजिस्टेंस स्तर 24,840 और 24,946 के पास है। यह तकनीकी सेटअप निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!