Breaking




Reasons of Stock Market Crash: शेयर बाजार में घबराहट का माहौल, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Apr, 2025 12:52 PM

there is panic in the stock market investors lost rs 10 lakh crore

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 78,800 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 335 अंक टूटकर 23,908 पर आ गया। बाजार में आई इस गिरावट से निवेशकों को...

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 78,800 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 335 अंक टूटकर 23,908 पर आ गया। बाजार में आई इस गिरावट से निवेशकों को केवल कुछ घंटों में करीब 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

बैंकिंग और मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों पर भारी दबाव

सबसे अधिक बिकवाली बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 3% और 2.5% तक टूट गए। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

गिरावट के पीछे ये हैं प्रमुख कारण

1. पहलगाम आतंकी हमले से निवेशकों में अनिश्चितता

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बाजार भू-राजनीतिक तनाव को लेकर सतर्क हो गया है। निवेशक भारत की सैन्य और कूटनीतिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जिससे ट्रेडिंग में सतर्कता देखी जा रही है।

2. कमजोर तिमाही नतीजे और FII की बिकवाली

मार्च तिमाही के शुरुआती परिणाम उम्मीद से कमजोर रहे हैं। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भी मुनाफावसूली शुरू कर दी है, जिससे बिकवाली का दबाव और बढ़ा।

3. मुनाफावसूली का दौर

9 से 23 अप्रैल के बीच बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी, सेंसेक्स ने 8.5% और निफ्टी ने 1900 अंक की छलांग लगाई थी। मौजूदा ऊंचाई पर निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की, जिससे बाजार में करेक्शन आया।

4. ऊंचा वैल्यूएशन चिंता का विषय

विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय बाजार अभी ऊंचे वैल्यूएशन पर हैं, जिससे करेक्शन का दबाव बना है। TINA (There Is No Alternative) फीलिंग के बावजूद निवेशक फिलहाल सतर्क हैं।

5. वैश्विक अनिश्चितताएं और आगे की राह

बाजार अब मार्च तिमाही के नतीजों, अमेरिकी फेड की बैठक, भारत-पाक रिश्तों में संभावित तनाव और अन्य भू-राजनीतिक कारकों पर नजर बनाए हुए है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!