All Time High: इस इंफ्रा कंपनी को मिला 1,084 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर

Edited By Updated: 03 Jan, 2025 03:06 PM

this infra company got an order of 1 084 crores its share reached

बाजार में कमजोरी के बावजूद शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure के शेयर में 6.54% की वृद्धि देखी गई। BSE पर कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹570 पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को रक्षा मंत्रालय के DRDO से 1084 करोड़...

बिजनेस डेस्कः बाजार में कमजोरी के बावजूद शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure के शेयर में 6.54% की वृद्धि देखी गई। BSE पर कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹570 पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को रक्षा मंत्रालय के DRDO से 1084 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई। एक महीने में इस शेयर ने 11% तक की बढ़त हासिल की है।

1,084 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला

एक्सचेंज फाइलिंग में इंफ्रा कंपनी Afcons Infra ने कहा कि उसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) से एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 1,084.54 करोड़ रुपए है। इसके तहत कंपनी को सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, HVAC, ELC सिस्टम्स, फर्नीचर और एंटीरियर और अन्य संबंधित वर्क्स के लिए डिजाइन एंड बिल्ड (D&B) तैयार करना है। यह ऑर्डर 36 महीनों में पूरा किया जाना है।

बता दें कि शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure का शेयर पिछले साल 4 नवंबर 2024 को लिस्ट हुआ था। शेयर इश्यू प्राइस ₹463 के मुकाबले 8% तक डिस्काउंट के साथ ₹426 रुपए पर लिस्ट हुआ था। यह इंफ्रा, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती है।

Afcons Infra अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है। इसने दुनियाभर में काम किया है और शुरुआत से अब तक 30 देशों में प्रोजेक्ट पूरे कर चुके हैं। इसने अटल टनल बनाकर World Book of Records में अपना नाम दर्ज कराया है। कंपनी Strabag-Afcons JV का हिस्सा थी, जिसने हिमालयी क्षेत्र में 9.02 किलोमीटर लंबा अटल सुरंग बनाया है। इसका नाम 10,000 फीट ऊपर बने विश्व का सबसे लंबा हाईवे टनल के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!