Tomato Price Hike: 80 रुपए के पार पहुंचे टमाटर, अब सरकार ने उठाया ये कदम

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 04:04 PM

tomatoes have crossed the price of rs 80 government has taken this step

दिल्ली-NCR में टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने जनता ब्रांड के टमाटरों की सब्सिडी पर बिक्री शुरू कर दी है। कई इलाकों में खुदरा दाम 80 रुपए किलो से ऊपर जाने के बाद उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने NCCF के माध्यम से 52 रुपए प्रति...

बिजनेस डेस्कः दिल्ली-NCR में टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने जनता ब्रांड के टमाटरों की सब्सिडी पर बिक्री शुरू कर दी है। कई इलाकों में खुदरा दाम 80 रुपए किलो से ऊपर जाने के बाद उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने NCCF के माध्यम से 52 रुपए प्रति किलो पर टमाटर उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। आने वाले दिनों में यह पहल अन्य राज्यों में भी शुरू की जाएगी।

आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चक्रवात मोन्था से हुई भारी बरसात और तेज हवाओं के कारण फसल को नुकसान पहुंचा, जिससे सप्लाई बाधित हुई और कीमतें तेजी से बढ़ीं। आमतौर पर इस समय देश में टमाटर की आवक सुचारू रहती है लेकिन फसल खराब होने से बाजार में अचानक उथल-पुथल मच गई।

सरकार ने बताया कि सब्सिडी वाले टमाटर तब तक बेचे जाएंगे जब तक खुदरा कीमतें 40–50 रुपए किलो के दायरे में नहीं आ जातीं। दिल्ली में कृषि भवन, आरके पुरम, साकेत, नेहरू प्लेस, खारी बावली, रोहिणी, द्वारका और नोएडा सहित कई स्थानों पर मोबाइल वैन और स्टॉल के जरिए बिक्री की जा रही है। साथ ही NCCF दिल्ली-NCR में प्याज भी 15 रुपए किलो पर उपलब्ध करा रहा है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार, 2024–25 में टमाटर का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में कम रहने का अनुमान है—21.32 मिलियन टन से घटकर 19.46 मिलियन टन। प्रमुख उत्पादक आंध्र और कर्नाटक में आवक कम होने से राष्ट्रीय स्तर पर दामों में तेजी आई है। दिल्ली में खुदरा दाम जहां 80 रुपए किलो तक पहुंचे हैं, वहीं थोक कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं, जिससे खुदरा मार्जिन बढ़ने की संभावना पर भी सवाल उठ रहे हैं।

और ये भी पढ़े

    केंद्र सरकार टमाटरों की कीमतों पर लगातार नजर रखे हुए है और दिसंबर से सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजस्थान, पंजाब और नासिक से नई आवक बढ़ने पर कीमतों में कुछ राहत मिलने की संभावना है।

    Related Story

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!