क्या-क्या सामान बेचते और खरीदते हैं भारत और पाकिस्तान? देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 07 May, 2025 04:15 PM

what goods do india and pakistan sell and buy see the full list

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए मंगलवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान...

बिजनेस डेस्कः भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए मंगलवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है। सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पहले ही सभी प्रकार के द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी थी। 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हर साल हजारों करोड़ रुपए का व्यापार होता है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहता था। भारत, पाकिस्तान को ज़्यादा सामान एक्सपोर्ट करता है, जबकि इम्पोर्ट बेहद सीमित है।

2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात लगभग बंद कर दिया था। हालांकि, भारत से पाकिस्तान को होने वाला निर्यात बढ़ता रहा और 2020 की तुलना में 2024 तक इसमें 300 फीसदी की तेज वृद्धि दर्ज की गई है।

पाकिस्तान खरीदता है ये प्रोडक्ट्स

भारत जो सामान पाकिस्तान को एक्सपोर्ट करता है, उनमें जैविक रसायन, औषधीय उत्पाद, खनीज, चीनी और मिठाइयां शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान भारत में नमक, गंधक, चूना, कपड़े और सीमेंट एक्सपोर्ट करता है। पाकिस्तानी प्रोडक्ट पर भारत में 200 फीसदी टैरिफ अभी भी लगा हुआ है। साल 2024 में दोनों देशों के बीच व्यापार 1.21 अरब डॉलर यानी 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा था। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!