Edited By Prachi Sharma,Updated: 10 Jun, 2025 07:25 AM

श्रीनगर (प.स.): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के पहलगाम मार्ग पर तीर्थयात्रियों पर किसी भी आतंकवादी हमले को रोकने के लिए चेहरा पहचान प्रणाली (एफ.आर.एस.) लगाई है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रीनगर (प.स.): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के पहलगाम मार्ग पर तीर्थयात्रियों पर किसी भी आतंकवादी हमले को रोकने के लिए चेहरा पहचान प्रणाली (एफ.आर.एस.) लगाई है।
अधिकारी ने बताया कि इस प्रणाली में एक विशेषता है जो किसी भी संग्दिध व्यक्ति के निगरानी कैमरे की नजर में आने पर सुरक्षा बलों को वास्तविक समय में सचेत कर देती है।
अमरनाथ यात्रा की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय और संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीरें इस प्रणाली में डाली गई हैं।
अधिकारी ने कहा, " जिन आतंकवादियों की तस्वीरें उपलब्ध कराई गई है यदि उनसे मेल खाता कोई संदिग्ध व्यक्ति फ्रेम में आएगा, सुरक्षा बलों द्वारा संचालित निगरानी केंद्र पर हूटर बजने लगेगा, ताकि खतरे को समाप्त करने के लिए वास्तविक समय में कदम उठाए जा सकें।"