Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Aug, 2025 07:10 AM

जम्मू-कश्मीर सरकार ने घोषणा की कि हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा के बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों में रखरखाव की आवश्यकता के कारण दोनों ट्रैकों पर यात्रा को एक हफ्ता पहले ही 3 अगस्त से बंद कर दिया गया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू सतीश) : जम्मू-कश्मीर सरकार ने घोषणा की कि हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा के बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों में रखरखाव की आवश्यकता के कारण दोनों ट्रैकों पर यात्रा को एक हफ्ता पहले ही 3 अगस्त से बंद कर दिया गया है।
कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर मुरम्मत और रखरखाव कार्य आवश्यक हैं। यह देखा गया है कि कल से ट्रैक पर लोगों और मशीनों की निरंतर तैनाती के कारण हम यात्रा फिर से शुरू नहीं कर पाएंगे इसलिए 3 अगस्त से दोनों मार्गों से यात्रा बंद कर दी गई है। इस वर्ष 4.10 लाख से अधिक यात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं।
वहीं भारी बारिश के कारण शनिवार को भी जम्मू से कोई जत्था बालटाल या पहलगाम के लिए नहीं भेजा गया। यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा व रक्षा बंधन के दिन समाप्त होनी थी।
इस बीच वार्षिक छड़ी मुबारक की तैयारी जारी है जो 4 अगस्त को श्रीनगर के अमरेश्वर मंदिर से शुरू होकर 9 अगस्त की सुबह गुफा मंदिर तक पहुंचेगी। यह गुफा 3,880 मीटर ऊंचे स्थान पर है जहां भगवान शिव के बर्फ से बने शिवलिंग के रूप में दर्शन होते हैं। भारी बारिश और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के बाद ही तीर्थयात्रा तीनों आधार शिविरों जम्मू, पहलगाम और बालटाल से बंद करने का निर्णय किया गया है।
इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने 3 अगस्त से यात्रा आरंभ करने की संभावना जताई थी लेकिन दोनों ट्रैक पर आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव कार्यों के कारण शनिवार को दोनों यात्रा मार्गों से यात्रा बंद करने का निर्णय लिया गया।