Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Nov, 2024 07:02 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन भर खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। कुछ दिनों से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन भर खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। कुछ दिनों से अगर किसी दुविधा में हैं तो आज उस परेशानी से राहत मिलेगी। व्यापार में आर्थिक मामलों को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिसके सकारात्मक परिणाम निकट भविष्य में आपको मिलेंगे।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। माता या पिता के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से बहस बाजी करने से बचें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई पर केंद्रित रहेगा।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत में व्यापार की गति थोड़ी धीमी रहेगी परन्तु शाम तक अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। घर के बड़ों की सलाह लेकर कोई नया निवेश कर सकते हैं।
उपाय- गुड़-चने का प्रसाद बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में किसी बात को लेकर साझेदार के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है, जिस कारण उत्पादन की डिलीवरी करने में आज देरी होगी। बिना कारण क्रोध करने से बचें। संतान को अपने किसी काम को पूरा करने में आपके सहयोग की जरुरत पड़ेगी।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र की अपेक्षा आज अपने व्यक्तिगत कामों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी। आज किसी नए व्यावसायिक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा परन्तु जल्दबाज़ी में बिना पढ़े किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को योग्यता अनुसार नौकरी पाने के लिए कुछ समय और इंतज़ार करना होगा। युगल प्रेमियों को व्यर्थ की बहसबाजी करने से बचना चाहिए।
उपाय- वाइट या चमकीले कपड़े पहनें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अपनी दिनचर्या से ऊब महसूस करेंगे और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि दिखायेंगे। पारिवारिक व्यवस्था में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। व्यवसाय में जिस काम को कुछ दिनों से टाल रहे हैं आज उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। किसी परेशानी से बाहर निकलने में आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए नए अवसरों का निर्माण करेगी। कार्यक्षेत्र में आज आपकी प्रतिभा खुलकर सहकर्मियों और अधिकारियों के सामने आएगी। दाम्पत्य जीवन में तनाव देखने को मिलेगा।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में मेहमानों के आने से माहौल खुशनुमा बना रहेगा। परिजनों और मित्रों के साथ घूमने में समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में आपके द्वारा लिए गए निर्णय बेहतर साबित होंगे। करीबी के घर शाम को परिवार के साथ मांगलिक कार्य में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in