Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Oct, 2025 06:54 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परन्तु शाम तक सभी स्थिति को आप अपने नियंत्रण में कर लेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परन्तु शाम तक सभी स्थिति को आप अपने नियंत्रण में कर लेंगे। आज कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके आत्मविश्वास और उत्साह में वृद्धि होगी।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्तियों के लिए आज का दिन अत्यंत लाभदायक रहेगा। उनके अटके हुए सभी कामों में प्रगति मिलेगी। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन शुभ रहेगा। माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज यात्रा से बचना बेहतर रहेगा, यदि कोई कार्यक्रम पहले से बना है तो उसे स्थगित करने का प्रयास करें। दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य और समझ बनी रहेगी, जिससे रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार के क्षेत्र में आज अधीनस्थों की लापरवाही या गलती का प्रभाव आपको झेलना पड़ सकता है। किसी भी निर्णय में सतर्कता बरतें और निगरानी रखें। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, आपको सलाह दी जाती है कि अपने खानपान का आज विशेष ध्यान रखें।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आप कुछ नई चुनौतियों के साथ आगे बढ़ेंगे। कुछ बनते हुए कामों में अनावश्यक अड़चनें आ सकती हैं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा, बेहतर होगा की आप आज धैर्य बनाए रखें और जल्दबाज़ी में कोई बड़ा निर्णय न लें।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर से जुड़ी गतिविधियों में खर्च बढ़ सकता है, इसलिए अपने बजट को संतुलित रखना जरूरी होगा। आपको सलाह दी जाती है कि दिखावे के लिए खरीदी गई वस्तुओं पर अनावश्यक पैसा व्यय करने से बचें। पड़ोस में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- लक्ष्मी माता के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में फिलहाल गतिविधियां थोड़ी धीमी रह सकती हैं, लेकिन समय के साथ स्थिति बेहतर होती दिखाई देगी। आज कुछ समय अपने मनपसंद की गतिविधियों में व्यतीत करेंगे। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आप अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और क्षमता के दम पर व्यवसाय से जुड़ी हर चुनौती को स्वीकार करेंगे और उसे सफलता में बदलने में सक्षम रहेंगे। आज किसी समाज सेवी संस्था के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिल सकता है।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवाओं को उनके करियर से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी, जो उनके करियर में सकारात्मक बदलाव लाएगी। कार्यक्षेत्र में आपकी सक्रियता और प्रभावशाली व्यक्तित्व आपको आगे बढ़ने के नए अवसर प्रदान करेगा।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in