Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Mar, 2023 10:26 AM

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर श्री अखंड पाठ रखवाया जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा उनकी माता श्रीमती हरपाल कौर, उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर व
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (धवन): मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर श्री अखंड पाठ रखवाया जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा उनकी माता श्रीमती हरपाल कौर, उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस अवसर पर वाहेगुरु से अरदास की कि वह उन्हें इतना बल बख्शें कि वह पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के अपने स्वप्न को पूरा कर सकें और साथ ही पंजाब में अमन-शांति व साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे। इस धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ मंत्रिमंडल के साथियों को भी आमंत्रित किया था जिनमें वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, ब्रह्मशंकर जिम्पा, कुलदीप सिंह धालीवाल, हरभजन सिंह ई.टी.ओ. सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।
भगवंत मान ने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य पंजाब को आर्थिक समृद्धि की तरफ लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के दौरान उन्होंने जनता को दी गई कई गारंटियों को पूरा कर दिया है।
