Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 May, 2023 08:34 AM
धर्मशाला (जिनेश): तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शक दावा के पहले दिन शनिवार को कहा कि तिब्बत की वर्तमान स्थिति में परिवर्तन अवश्यंभावी है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धर्मशाला (जिनेश): तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शक दावा के पहले दिन शनिवार को कहा कि तिब्बत की वर्तमान स्थिति में परिवर्तन अवश्यंभावी है, क्योंकि चीन के भीतर परिवर्तन हो रहे हैं। दलाई लामा ने कहा कि यह अधिक प्रत्याशित लगता है कि वह ल्हासा में तिब्बत के अंदर और बाहर बौद्ध धर्म पर अपने विचारों को पढ़ाएंगे और सांझा करेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
दलाई लामा ने शनिवार को तिब्बतियों के मुख्य मंदिर चुगलगखंग में मणि ढोंड्रुप प्रार्थना सत्र में भाग लिया। दलाई लामा ने मंदिर में एकत्रित अनुयायियों और भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम मणि ढोंड्रुप शुरू करते हैं तो हमें अवलोकितेश्वर के पवित्र मंत्र के पाठ के साथ-साथ एक दयालु चित्त विकसित करना चाहिए।