दाल में काला ! किम जोंग उन की सुरक्षा में बड़ा फेर-बदल, टॉप गार्ड अधिकारी हटाए गए

Edited By Updated: 13 Jan, 2026 01:11 PM

north korea replaces top officials guarding kim south korea

उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन की सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों को बदले जाने से सत्ता के भीतर असंतोष और सुरक्षा आशंकाओं के संकेत मिलते हैं। साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों के लिए स्मारक निर्माण ने प्योंगयांग की सैन्य...

International Desk: दक्षिण कोरिया के एक अहम विश्लेषण में खुलासा हुआ है कि उत्तर कोरिया ने बीते कुछ वर्षों में अपने सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों को बदल दिया है। सियोल स्थित एकीकरण मंत्रालय के अनुसार, किम की सुरक्षा के जिम्मेदार तीन प्रमुख सुरक्षा ढांचों वर्कर्स पार्टी के गार्ड ऑफिस, स्टेट अफेयर्स कमीशन के गार्ड डिपार्टमेंट और गार्ड कमांड के प्रमुखों को हटा दिया गया है। मंत्रालय ने इन बदलावों की सटीक तारीख या वजह स्पष्ट नहीं की, लेकिन कहा कि अक्टूबर 2025 में वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित सैन्य परेड के दौरान नए अधिकारियों की मौजूदगी से इस फेरबदल का संकेत मिला।

 

अधिकारियों के मुताबिक, इतने कम समय में सुरक्षा प्रमुखों का बदला जाना असामान्य और ध्यान खींचने वाला है।इसी बीच, उत्तर कोरिया के शीर्ष सैन्य नेता री प्योंग-चोल को भी सत्तारूढ़ पार्टी की मिलिट्री सेंट्रल कमीशन के उपाध्यक्ष पद से हटाए जाने की संभावना जताई गई है। इसके बाद पार्टी पोलितब्यूरो के प्रेसीडियम सदस्यों की संख्या पांच से घटकर चार रह गई है। अब इस सैन्य आयोग में केवल पाक जोंग-चोन उपाध्यक्ष के रूप में बचे हैं। राजनीतिक हलचलों के बीच, किम जोंग-उन हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों के लिए बनाए जा रहे स्मारक संग्रहालय के निर्माण स्थल पर पहुंचे।

 

सरकारी मीडिया के अनुसार, किम ने इन सैनिकों के बलिदान को देश की ताकत की “अनंत नींव” बताया। इस अवसर पर उनकी पत्नी री सोल-जू और बेटी जू-ए भी उनके साथ नजर आईं। उत्तर कोरिया पहली बार विदेश में मारे गए सैनिकों के लिए कोई आधिकारिक संग्रहालय बना रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, प्योंगयांग ने रूस के समर्थन में 10,000 से अधिक सैनिक और हथियार भेजे हैं, जिनमें से हजारों के मारे जाने की आशंका है। यह घटनाक्रम उत्तर कोरिया की आंतरिक सुरक्षा चिंताओं, सैन्य रणनीति और वैश्विक गठजोड़ों को एक साथ उजागर करता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!