Motivational Quotes : एपीजे कलाम से जानें, असफलताओं को अवसर में बदलने का तरीका

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 01:36 PM

dr apj abdul kalam motivation quotes

जब बार-बार प्रयास करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती, तो मन में निराशा का अंधेरा छाना स्वाभाविक है। ऐसे वक्त में हम अक्सर खुद पर शक करने लगते हैं और हार मान लेते हैं।

Dr APJ Abdul Kalam Motivation Quotes: जब बार-बार प्रयास करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती, तो मन में निराशा का अंधेरा छाना स्वाभाविक है। ऐसे वक्त में हम अक्सर खुद पर शक करने लगते हैं और हार मान लेते हैं। लेकिन भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन हमें सिखाता है कि असफलता अंत नहीं, बल्कि सफलता की ओर बढ़ने वाला एक ज़रूरी कदम है। यदि आप भी लगातार मिल रही नाकामियों से खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं, तो कलाम साहब के ये विचार आपकी सोच बदल देंगे और आपके भीतर जीत की नई उम्मीद जगा देंगे।

Dr APJ Abdul Kalam Motivation Quotes

असफलता की नई परिभाषा 
डॉ. कलाम कहते थे कि अगर आप फेल हो जाएं, तो कभी हार न मानें। उनके अनुसार FAIL शब्द का मतलब नकारात्मक नहीं है, बल्कि इसका वास्तविक अर्थ है First Attempt In Learning। इसलिए, असफलता को अंत न मानकर इसे सीखने की एक प्रक्रिया के रूप में देखें।

अंत कभी नहीं होता 
जब हम किसी काम में असफल होते हैं, तो हमें लगता है कि सब खत्म हो गया। कलाम साहब का मानना था कि END का मतलब खत्म नहीं होता, बल्कि इसका अर्थ है Effort Never Dies। आज की गई मेहनत कल किसी न किसी रूप में आपके काम जरूर आती है।

Dr APJ Abdul Kalam Motivation Quotes

न का सकारात्मक अर्थ 
अक्सर जब हमें किसी काम के लिए न सुनने को मिलता है, तो हम दुखी हो जाते हैं। कलाम जी ने सिखाया कि NO से डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इसका मतलब है Next Opportunity। अगर एक दरवाजा बंद हुआ है, तो यकीन मानिए ईश्वर ने आपके लिए दूसरा और बेहतर रास्ता तैयार रखा है।

सूरज की तरह चमकना है तो जलना सीखें
सफलता केवल चाहने से नहीं मिलती। डॉ. कलाम का एक बहुत प्रसिद्ध विचार है। यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखें। लगातार असफलताएं दरअसल वह 'तपन' हैं जो आपको भविष्य की बड़ी सफलता के लिए तैयार कर रही हैं।

कठिनाइयां आपको मजबूत बनाने आती हैं
कलाम साहब का मानना था कि इंसान को कठिनाइयों की जरूरत होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये बहुत जरूरी हैं। जब आप मुश्किलों से लड़कर जीतते हैं, तो वह जीत और भी शानदार होती है।

Dr APJ Abdul Kalam Motivation Quotes

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!