Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Jun, 2023 08:14 AM

पूर्वी दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर के पास एक ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मंडावली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को एक महिला
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): पूर्वी दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर के पास एक ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मंडावली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को एक महिला फोटोग्राफर ड्रोन के साथ मिली।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
पूछताछ में पता चला कि महिला फोटोग्राफर बंगलादेश की रहने वाली हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला को थाने लाने के साथ ही ड्रोन को कब्जे में ले लिया है।
अक्षरधाम मंदिर देश के लोकप्रिय व संवेदनशील स्थानों में से एक है। मंदिर संचालन समिति ने मंदिर की सुरक्षा के लिए परिसर के अंदर और उसके बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साल 2010 में आयोजित हुई कॉमनवैल्थ गेम्स के दौरान कॉमनवैल्थ गेम्स विलेज इसी क्षेत्र में बनाए गए थे जहां अक्षरधाम मंदिर मौजूद है।
