Ganesh Chaturthi: इस बार की गणेश चतुर्थी है बेहद खास, वाहन, प्रॉपर्टी खरीदने का है उत्तम मौका

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Sep, 2023 11:22 AM

ganesh chaturthi

आज 19 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। ये पर्व पूरे 10 दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। माना जाता है कि इन दिनों बप्पा धरती पर आकर भक्तों की

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ganesh Chaturthi: आज 19 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। ये पर्व पूरे 10 दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। माना जाता है कि इन दिनों बप्पा धरती पर आकर भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। इस दौरान किए गए पूजा-पाठ, मंत्र जाप और उपायों का अधिक लाभ मिलता है। गणपति बप्पा भक्तों के सारे दुख हर लेते हैं। शास्त्रों के अनुसार इन दिनों वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बहुत से शुभ योग बन रहे हैं। तो चलिए जानते हैं:

PunjabKesari Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi Shubh yog 2023 गणेश चतुर्थी 2023 शुभ योग
कहते हैं गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सोना, चांदी, कार और भूमि लेना बहुत ही लाभदायक साबित होता है। वर्ष 2023 में गणेश चतुर्थी पर बहुत से शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। जिसमें सोना, चांदी, कार और भूमि खरीदने से धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस समय में खरीदी गई कोई भी वस्तु लंबे समय तक लाभ देती है। पंचांग के अनुसार आज के दिन स्वाति, विशाखा नक्षत्र और रवि योग का संयोग बन रहा है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में ही बप्पा का जन्म हुआ था।

Shopping time during Ganesh Utsav गणेश उत्सव में खरीदारी के मुहूर्त
आज का दिन कई मायनों में खास है लेकिन अकेले चतुर्थी के दिन ही नहीं बल्कि 20 से 27 सितंबर के दौरान ऐसे बहुत से मुहूर्त बन रहे हैं। जिस बीच शॉपिंग करना बहुत शुभ होगा। नए बिजनेस की शुरुआत, घर, वाहन, ज्वेलरी, प्रॉपर्टी खरीदना और भी बहुत से काम इन दिनों किए जा सकते हैं।

PunjabKesari Ganesh Chaturthi

Ganesh Utsav vehicle purchase time गणेश उत्सव वाहन खरीदी मुहूर्त
20 सितंबर 2023- 2.59 पी.एम से 6.09 ए.एम 21 सितंबर तक
21 सितंबर 2023- 6.09 ए.एम से 2.14
25 सितंबर 2023- 11.55 ए.एम से 05.00 ए.एम 26 सितंबर तक
27 सितंबर 2023- 6.12 ए.एम से  10.18 पी.एम

Importance of shopping in 10 days of Ganesh Utsav गणेश उत्सव के 10 दिन में खरीदारी का महत्व
सनातन धर्म में पार्वती नंदन को प्रथम पूजनीय माना जाता है। किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले इनकी पूजा की जाती है। इस वजह से इन दिनों खरीदारी करने से गणपति जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Auspicious time to buy property प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त
21 सितंबर 2023- 06:09 ए.एम से 3.35 पी.एम
22 सितंबर 2023- 03.34 पी.एम से 06.10 ए.एम, 23 सितंबर
28 सितंबर 2023- 06:12 ए.एम से 01.48 ए.एम 29 सितंबर

PunjabKesari Ganesh Chaturthi

  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!