Heera Mandi: पाकिस्तान की असली हीरा मंडी की भूली बिसरी दास्तां आज यादों के पंख लगाकर आई है

Edited By Updated: 16 May, 2024 02:43 PM

heera mandi

फिल्म डायरैक्टर संजय लीला भंसाली अपनी पहली वैब सीरीज ‘हीरा मंडी’ लेकर हाजिर हैं। नैटफ्लिक्स पर यह रिलीज भी हो

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Heera Mandi: फिल्म डायरैक्टर संजय लीला भंसाली अपनी पहली वैब सीरीज ‘हीरा मंडी’ लेकर हाजिर हैं। नैटफ्लिक्स पर यह रिलीज भी हो चुकी है। पाकिस्तान के लाहौर की जिस असली ‘हीरा मंडी’ पर इसकी कहानी आधारित है, असल में उसकी कहानी तवायफों के कोठों का मोहल्ला बनने से लेकर एक बड़ा व्यापार केंद्र बनने तक की है। एक दौर ऐसा भी आया, जब इस इलाके में रात के अंधेरे में झूमरों की मद्धम रोशनी में महफिलें नहीं सजती थीं, बल्कि खुले आसमान के नीचे दिन के उजाले में लाखों का कारोबार होता था। इसका असली इतिहास काफी रोचक है।

PunjabKesari Heera Mandi

दरअसल, कहानी काफी पुरानी है- मुगलों के दौर में पाकिस्तान की ‘हीरा मंडी’ का नाम ‘शाही मोहल्ला’ होता था। इसे ‘अदब का मोहल्ला’ भी कहा जाता था, क्योंकि यहां मौजूद तवायफों के कोठों में शाही घरानों के शहजादों को अदब-अंदाज की शिक्षा दी जाती थी। हालांकि बाद में ये उनके मनोरंजन केंद्र बनते गए। 

फिर इस इलाके में आक्रमण हुआ अफगानिस्तान के अहमद शाह अब्दाली का और उसके बाद अफगान और उज्बेक देशों से लाई गई औरतों को यहां रख दिया गया। इसी के साथ यहां ‘जिस्मफरोशी’ का धंधा शुरू हो गया लेकिन काफी सालों के बाद जब महाराजा रणजीत सिंह ने ‘पंजाब स्टेट’ की नींव डाली, तब इस एरिया की किस्मत पलट गई।

हीरामंडी बन गई ‘अनाज मंडी’
महाराजा रणजीत सिंह के दरबार में उनके सबसे करीबी लोगों में एक थे राजा ध्यान सिंह डोगरा। उनके सबसे बड़े बेटे का नाम था हीरा सिंह डोगरा, जिन्हें सिख राज के दौर में लाहौर एरिया का प्राइम मिनिस्टर बनाया गया। साल 1843 से 1844 के बीच ही उन्होंने ‘शाही मोहल्ला’ को ‘हीरा मंडी’ का मौजूदा नाम दिया। उस दौर में इसे अनाज (फूड ग्रेन्स) का थोक बाजार बना दिया गया। इस तरह देखते ही देखते यह पंजाब की सबसे बड़ी अनाज मंडियों में से एक बन गई। दिन के उजाले में यहां व्यापारी बैठने लगे और अनाज का कारोबार करने लगे। पंजाब की जमीन हमेशा से खेती का गढ़ रही है। महाराजा रणजीत सिंह के कार्यकाल में लाहौर और उससे जुड़े इलाकों का सालाना रिवेन्यू 5 लाख रुपए होता था। अगर इसे आज के हिसाब से कन्वर्ट करेंगे तो लाहौर की इकोनॉमी बहुत बड़ी बैठेगी।

PunjabKesari Heera mandi

अंग्रेजों ने बनाया ‘रैड लाइट एरिया’
सिख राज खत्म होने के बाद यह इलाका ब्रिटिश राज का हिस्सा हो गया। अंग्रेजों ने ‘तवायफों’ के काम को अलग नजरिए से देखा और यह इलाका पूरी तरह से ‘रैड लाइट एरिया’ बनने लगा। आज भी यह लाहौर के प्रमुख रैड लाइट एरियाज में से एक है। आजादी के बाद पाकिस्तान में इस इलाके को बंद करने की कई कोशिश हुईं लेकिन ये अब भी हजारों सैक्स वर्करों की आमदनी का जरिया है।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!