श्री हरि के इस अवतार को नहीं करना चाहते Angry तो ध्यान मे रखें ये बातें

Edited By Jyoti,Updated: 12 Dec, 2019 04:30 PM

hindu shastra upay of lord narsingh

गुरूवार को श्री हरि की पूजन का विधान है। कहा जाता है इस रोज़ इनकी पूजा व इन्हें पीले रंग की चीज़ें अर्पित करने से इनकी असीम कृपा प्राप्त होती है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरूवार को श्री हरि की पूजन का विधान है। कहा जाता है इस रोज़ इनकी पूजा व इन्हें पीले रंग की चीज़ें अर्पित करने से इनकी असीम कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन की सभी समस्याएं परेशानियां खत्म हो जाती हैं। आप में से अधिक लोग ये सब जानते हैं इसलिए सप्ताह के चौथे दिन यानि गुरुवार को विधिवत इनकी पूजा करते हैं। परंतु आपको बता दें इसके अलावा भी इनके कई स्वरूप है जिनकी गुरुवार के दिन पूजा की जा सकती है। बल्कि कहा जाता है इस दिन इनके प्रमुख अवतारों की पूजा-अर्चना से ऐसे ऐसे लाभ प्राप्त होते हैं।

तो आइए जानते हैं श्री हरि के सबसे क्रूर या कहें क्रोधित अवतार को प्रसन्न करने के उपाय। जी हां, आप सही सोच रहे हैं हम बात कर रहे हैं भगवान नृसिंह की। जिन्हें शासत्रों के मुताबिक अधिक क्रोधित देव माना जाता है। यही कारण कि सभी भक्तगण इनसे अधिक भय करते है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है अगर भगवान नृसिंह किसी पर रुष्ट हो जाते हैं तो उसके जीवन में ऐसी-ऐसी प्रॉब्लम आ जाती हैं जिनसे निकलना बहुत मुश्किल होता है।
Lord Narasimha, Lord Narsingh, Narasimha temple, Lord narasimha favourite food, Lord narasimha significance, Lord Narasimha prayers benefits, worship of narasimha, नृसिंह, भगवान नृसिंह, Worship of narasimha at home
चूंकि भगवान नृसिंह का क्रोध से शरीर जलता है, इसलिए उन्हें हमेशा ठंडी चीज़ें अर्पित की जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलग-अलग चीजें चढ़ाने से भक्तों को अलग-अलग फल प्राप्त होते हैं।

इस दिन यानि गुरुवार के दिन सबसे पहले स्नान आदि करके भगवान नृसिंह के मंदिर में जाकर फूल और चंदन से उनकी पूजा करें। इसके बाद अपनी मनोकामना अनुसार भगवान को वैसी ही वस्तु अर्पित करें।

कहा जाता है भगवान नृसिंह को नागकेसर चढ़ाना शुभकारी माना जाता है। माना ये भी जाता है इसे चढ़ाकर थोड़ा सा अपने साथ घर लाकर घर की तिज़ोरी या उस अलमारी में रखा जाए तो में जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती।

Lord Narasimha, Lord Narsingh, Narasimha temple, Lord narasimha favourite food, Lord narasimha significance, Lord Narasimha prayers benefits, worship of narasimha, नृसिंह, भगवान नृसिंह, Worship of narasimha at home
जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष हो और वो कोई ज्योतिषीय उपाय न कर पा रहा हो तो उसे  तो नृसिंह मंदिर में जाकर एक मोरपंख चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से कुंडली के दोषों से राहत मिलती है।  

कोई व्यक्ति कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहा हो या किसी कानूनी उलझन में फंसा हो उसे भगवान नृसिंह पर दही प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

सभी तरह के संकटों से निजात पाने के लिए संकटमोचन नृसिंह भगवान के निम्न मंत्र का जाप करें।
ध्याये न्नृसिंहं तरुणार्कनेत्रं सिताम्बुजातं ज्वलिताग्रिवक्त्रम्।
अनादिमध्यान्तमजं पुराणं परात्परेशं जगतां निधानम्।।


दुश्मनों का डर हमेशा बना रहता है तो भगवान नृसिंह को बर्फ मिला पानी चढ़ाएं।

अगर किसी से भी रिश्ते में दूरियां आ रही हों तो उसमें प्यार में बदलने के लिए भगवान नृसिंह के मंदिर में मक्की का आटा मंदिर दान कर दें।
PunjabKesari, Lord Narasimha, Lord Narsingh, Narasimha temple, Lord narasimha favourite food, Lord narasimha significance, Lord Narasimha prayers benefits, worship of narasimha, नृसिंह, भगवान नृसिंह, Worship of narasimha at home
कर्ज में डूब रहे हों या किसी बिज़नेसमैन का पैसा मार्केट में फंस गया हो तो उसे  नृसिंह भगवान को चांदी या मोती चढ़ाना चाहिए

बहुत लंबे समय से अगर कोई बीमारी परेशान कर रही हो तो भगवान नृसिंह को चंदन का लेप चढ़ाएं।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!