Inspirational Context: हर परिस्थिति में खुश रहना चाहते हैं तो जरूर अपनाएं ये तरीका

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Feb, 2023 08:48 AM

inspirational context

एक संत रोज एक मूर्ति के आगे खड़े होकर भिक्षा की याचना करते थे। उन्हें ऐसा करते कई लोगों ने देखा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक संत रोज एक मूर्ति के आगे खड़े होकर भिक्षा की याचना करते थे। उन्हें ऐसा करते कई लोगों ने देखा, पर किसी को उनसे कुछ पूछने की हिम्मत नहीं पड़ी।

PunjabKesari Inspirational Context

एक दिन एक युवा साधु ने आखिरकार उनसे पूछ ही लिया, ‘‘गुरुदेव एक जिज्ञासा है। आप प्रतिदिन मूर्ति के आगे हाथ फैलाते हैं। आप तो जानते होंगे कि इस तरह हाथ पसारने से कुछ नहीं मिल सकता। फिर आप व्यर्थ कष्ट क्यों करते हैं?’’

PunjabKesari Inspirational Context

इस पर उस संत ने कहा, ‘‘तुम्हारी जिज्ञासा एकदम उचित है। मैं जानता हूं कि यह प्रतिमा मुझे कुछ नहीं देने वाली है, फिर भी मैं उससे कुछ मांगता रहता हूं। मैं किसी आशा से उससे कुछ नहीं मांगता। यह मेरा नित्य का अभ्यास कर्म है। मांगने से कुछ नहीं मिलता। यह सोचकर मेरे भीतर धैर्य पैदा होता है। मैं किसी घर में याचना करूं और मुट्ठीभर अन्न न मिले तो मेरे मन में निराशा नहीं पैदा होगी। मेरे मन की शांति भंग न हो, इसका प्रयास कर रहा हूं।’’

PunjabKesari Inspirational Context

यह सुनकर युवा साधु ने कहा, ‘‘क्षमा करें। वास्तव में आपने मुझे साधना का एक और तरीका बता दिया। मैं भी अब इस तरह से अभ्यास करने का प्रयत्न करूंगा।’’  

PunjabKesari kundli

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!