Inspirational Story: मन में होगी अगर ये भावना तो हंस पर आग भी हो जाएगी पार

Edited By Updated: 20 Sep, 2024 01:47 PM

inspirational story

महात्मा अबुल हसन नूरी बगदाद के मशहूर विद्वान और सूफी संत थे। वह ईश्वर में इतने लीन रहते थे कि उन पर बाहरी कष्ट का प्रभाव भी कम होता

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: महात्मा अबुल हसन नूरी बगदाद के मशहूर विद्वान और सूफी संत थे। वह ईश्वर में इतने लीन रहते थे कि उन पर बाहरी कष्ट का प्रभाव भी कम होता था। एक दिन बगदाद के एक अमीर के घर में आग लग गई। अमीर भागता हुआ बाहर आया और चीखने लगा, “मेरे दो गुलाम इस आग में फंसे हैं। जो इन्हें निकाल लाएगा उसे मैं एक हजार दीनार ईनाम में दूंगा।”

PunjabKesari Inspirational Story

ईनाम अधिक होने के बाद भी आग की भयंकर लपटों में कोई भी जाने की हिम्मत नहीं कर सका। उधर से महात्मा नूरी निकल रहे थे। वह आग से घिरे उस घर में चले गए और पिछले कमरों में फंसे दोनों गुलामों को सहारा देकर धीरे-धीरे आग से बाहर निकाल लाए।

जब अमीर ने अपने गुलामों को ठीक-ठाक देखा तो वह महात्मा नूरी के पास आया और धन्यवाद देते हुए बोला, “आपने मेरे गुलामों को बचाया। हमने जो धन उनको बचाने के लिए रखा था, वह आपका हुआ।” और उसने एक हजार दीनार की झोली उनकी तरफ बढ़ा दी।

महात्मा नूरी ने मुस्कुराकर कहा कि यह अपने पास ही रखें। मैंने ईनाम के लिए यह नहीं किया और अगर किया होता तो शायद इन्हें बचा भी नहीं पाता। मेरा कर्त्तव्य है, मुश्किल में फंसे इंसान को बचाना।

PunjabKesari Inspirational Story

अगर मेरे मन में आपके ईनाम का लोभ होता तो उसी आग में मैं भी खत्म हो जाता। आग भी उन पर नरम हो जाती है जो मानवता के रास्ते पर नि:स्वार्थ चलते हैं। मैं तो बस अपना काम कर रहा था। इसमें ईनाम कहां से आ गया ? हां, यह रकम इन गुलामों को आधी-आधी दे दो ताकि तुम पर भी आग का असर कम हो।

महात्मा बोले, “मानवता, प्रेम और भाईचारे के सामने ऐ अमीर, तमाम आग नरम हो जाती है।”
PunjabKesari Inspirational Story

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!