Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Oct, 2023 08:45 AM

नवरात्रों को लेकर कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर सुरक्षा प्रबंधन को पहले से अधिक कड़ा किया जा चुका है। चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त जवानों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): नवरात्रों को लेकर कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर सुरक्षा प्रबंधन को पहले से अधिक कड़ा किया जा चुका है। चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ सी.सी.टी.वी कैमरे की मदद से भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। वहीं वैष्णो देवी भवन की बात करें तो आसपास की पहाड़ियों को भी सुरक्षा के लिए सेना व सी.आर.पी.एफ के जवानों द्वारा खंगाला जा रहा है। यात्रा के दौरान हर किसी को एक्स-रे जांच सहित जरूरी जांच के बाद ही यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। कुल मिलाकर कहें तो इस बार भी नवरात्र महोत्सव के दौरान कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर सुरक्षा प्रबंधन का विशेष इंतजाम होगा।
कटड़ा की बात करें तो कटड़ा में भी सुरक्षा प्रबंधन को अधिक पुख्ता करने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के लिए यातायात विभाग द्वारा अतिरिक्त जवानों की तैनाती कटड़ा में की जाएगी। कटड़ा तक पहुंचने वाले विभिन्न नाकों पर भी हर वाहन की गंभीरता के साथ जांच के बाद ही उसे कटड़ा में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है ताकि क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न घट सके।
इस संबंध में बात करते हुए एस.पी कटड़ा विपिन चंद्र ने कहा कि नवरात्रों को लेकर सुरक्षा प्रबंधन में कोई चूक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के उपलक्ष्य पर इस बारक्विक रिएक्शन टीमें भी तैनात की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान सुरक्षा प्रबंधो में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सी.आर.पीए.फ, आर्म्ड पुलिस व सेना का विशेष योगदान रहेगा।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com