Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Nov, 2025 03:15 PM

Mitra Saptami Upay: मित्र सप्तमी सूर्यदेव को समर्पित एक पवित्र पर्व है जो मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाया जाता है। आज 27 नवंबर 2025 को यह पवित्र दिवस है। इस दिन सूर्यदेव की उपासना, व्रत और विशेष उपाय करने से जीवन में ऊर्जा, समृद्धि, सौभाग्य...
Mitra Saptami Upay: मित्र सप्तमी सूर्यदेव को समर्पित एक पवित्र पर्व है जो मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाया जाता है। आज 27 नवंबर 2025 को यह पवित्र दिवस है। इस दिन सूर्यदेव की उपासना, व्रत और विशेष उपाय करने से जीवन में ऊर्जा, समृद्धि, सौभाग्य और सकारात्मकता बढ़ती है। मान्यता है कि इस तिथि पर किए गए उपाय अत्यंत फलदायी होते हैं, विशेषकर करियर, बिजनेस और दांपत्य जीवन से जुड़े मामलों में।
जीवनसाथी की तरक्की के लिए सूर्य अर्घ्य
यदि आप अपने जीवनसाथी के करियर में प्रगति चाहते हैं तो सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
अर्घ्य सामग्री: जल, चावल के कुछ दाने और लाल पुष्प
मंत्र: “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।”
नियमितता और श्रद्धा से यह उपाय करने पर दांपत्य जीवन में नई ऊर्जा और उन्नति दिखने लगती है।

बिजनेस में फेम और भय से मुक्ति
व्यवसाय में सफलता पाना चाहते हैं या किसी अनजाने भय से मुक्त होना चाहते हैं तो मित्र सप्तमी के दिन 12 मुखी रुद्राक्ष को हाथ में लेकर सूर्यदेव को प्रणाम करें और फिर सफेद धागे में पिरोकर पहन लें। यह उपाय व्यवसाय में प्रतिष्ठा बढ़ाता है और मानसिक भय को दूर करता है।

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का सरल उपाय
घर-परिवार और मन में छाई नकारात्मकता से छुटकारा पाने के लिए इस दिन सूर्यदेव का ध्यान करते हुए एक छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा जल में प्रवाहित करें। यह उपाय नज़र दोष, नकारात्मक सोच और नकारात्मक वातावरण को दूर करता है।
जीवनसाथी की आय वृद्धि के लिए खास उपाय
स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें। फिर एक थाली में नमक, गुड़ और बाजरा रखकर किसी भी मंदिर में दान करें। मान्यता है कि यह उपाय आय बढ़ाने और आर्थिक स्थिरता लाने में अत्यंत प्रभावी है।
करियर मजबूत करने और शत्रु नाश के लिए दिव्य मंत्र
जो लोग करियर में बाधा महसूस कर रहे हों या शत्रु बाधा से परेशान हों, वे सूर्यदेव का यह मंत्र 108 बार जप करें। मंत्र: “ॐ घृणिः सूर्याय नमः।” इस मंत्र जप से आत्मविश्वास बढ़ता है, करियर स्थिर होता है और शत्रु प्रभाव कमजोर पड़ता है।
