ये है शिव जी का सबसे शक्तिशाली और चमत्कारी मंत्र

Edited By Updated: 24 Feb, 2019 11:49 AM

most powerful mantra of shivji

हिंदू धर्म में मंत्रों की अधिक महत्ता है। ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक देवी-देवता से संबंधित मंत्र दिए गए हैं। इनमें भोलेनाथ से जुड़े भी कई मंत्र आदि है। इन मंत्रों को लेकर ये मान्यता प्रचलित है कि इनके जाप से भोलेनाथ हर इच्छा को पूरी करते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म में मंत्रों की अधिक महत्ता है। ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक देवी-देवता से संबंधित मंत्र दिए गए हैं। इनमें भोलेनाथ से जुड़े भी कई मंत्र आदि है। इन मंत्रों को लेकर ये मान्यता प्रचलित है कि इनके जाप से भोलेनाथ हर इच्छा को पूरी करते हैं। लेकिन आज हम आपको भोलेनाथ के एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शिव जी का वशीकराण मंत्र माना जाता है। जी हां ज्योतिश में एक ऐसे चमत्कारी और शक्तिशाली मंत्र का जिक्र मिलता है, जिससे किसी का भी वशीकरण किया जा सकता है तो आइए जानते हैं इस मंत्र के बारे में-
PunjabKesari, Shiv Ji, Lord Shiva, शिव जी
शिव वशीकरण मंत्र विधि-
महीने के किसी भी सोमवार को पूर्व दिशा में मुख करके मंत्र का रुद्राक्ष की माला 21 दिनों तक पूरा 1 माला जाप करें। ध्यान रहे कि यह मंत्र आप ब्रह्ममुहूर्त के समय करें और इसका जाप करने से पहले भगवान गणेश और अपने गुरु का ध्यान ज़रूर कर लें। इसके अलावा शिवलिंग का विधि-वत पूजन करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप भी अवश्य करें।
PunjabKesari, Shiv Ji, Lord Shiva, शिव जी
शिव वशीकरण मंत्र-
ॐ नमो आदेश गुरु को,यतिनाथ अर्बुदाचल पर्वत पर रहेने वाले,
पुरब से आवो पच्छिम से आवो उत्तर से आवो दक्षिण से आवो,
आवो बाबा यतिनाथ मेरा कारज सिद्ध करो,दुहाई।।
PunjabKesari, Shiv Ji, Lord Shiva, शिव जी
ज्योतिष से जानें, फोन पर भगवान का wallpaper लगाना चाहिए या नहीं ? (VIDEO)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!