Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Mar, 2023 08:08 AM

एडजस्ट होना सीखो संसार में सुखी रहना है तो एडजस्ट होना सीख लो। आज के युग में दो ही विकल्प हैं या तो एडजस्ट
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एडजस्ट होना सीखो
संसार में सुखी रहना है तो एडजस्ट होना सीख लो। आज के युग में दो ही विकल्प हैं या तो एडजस्ट होना सीख लो या फिर खत्म होने के लिए तैयार रहो। तीसरा कोई विकल्प नहीं है। सामने वाला डिसएडजस्ट होता रहे और हमें एडजस्ट होना आता है तो हमें कोई दुखी नहीं कर सकता। दुनिया तुम्हारे हिसाब से नहीं चलेगी। तुम्हें ही दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। अगर यह कला तुमने सीख ली तो समझो दुनिया तुम्हारी मुट्ठी में।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

आश्चर्य वाली बातें

एक- किसी ने पूछा कि आपको किस बात पर सबसे ज्यादा आश्चर्य होता है ? मैंने कहा मुझे केवल दो-तीन बातों पर आश्चर्य होता है। एक इंसान पहले तो बचपन से ऊब कर जल्दी बड़ा होना चाहता है फिर ताउम्र बचपन को याद करता है। दूसरा- पहले पैसा कमाने के चक्कर में अपनी सेहत खराब करता है और फिर सेहत बचाने में पैसे खराब करता है। तीसरा- वह जीता है तो ऐसे कि कभी मरेगा नहीं और मरता है तो ऐसे जैसे कभी जीया ही नहीं।
