Rangbhari Ekadashi 2024:  रंगभरी एकादशी के दिन करें ये उपाय, पति-पत्नी के प्रेम में नहीं आएगी कोई आंच

Edited By Prachi Sharma,Updated: 18 Mar, 2024 08:38 AM

rangbhari ekadashi

पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह में पड़ने वाली एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इसका दूसरा नाम रंगभरी एकादशी भी है। मान्यताओं के अनुसार

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Rangbhari Ekadashi 2024: पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह में पड़ने वाली एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इसका दूसरा नाम रंगभरी एकादशी भी है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवों के देव महादेव ने मां गौरा के साथ होली खेली थी। ये व्रत 20 मार्च को रखा जाएगा। इस वजह से इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति इस दिन कुछ खास उपाय करता है उसका वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है। तो चलिए जानते हैं वो खास उपाय जिन्हें रंगभरी एकादशी के दिन अवश्य करना चाहिए।

PunjabKesari Rangbhari Ekadashi

Do these measures for a happy married life सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करें ये उपाय

खुशियों के आगमन के लिए इस दिन लाल रंग के एक सूती कपड़े में लाल गुलाल बांधें और इसमें एक सुपारी रख दें। इसकी पोटली बनाने के लिए इसे अपने बैडरूम की अलमारी में रख दें। ऐसा करने से  आपका जीवन खुशहाल बना रहेगा।

फाल्गुन माह की एकादशी के दिन एक पीपल के पेड़ के पत्ते के ऊपर अपने पति का नाम लिख दें। कुमकुम का तिलक लगाने के बाद इसे मां गौरा और महादेव को अर्पित दें। ऐसा करने से आपका रिश्ते पहले से भी ज्यादा मजबूत हो जाता है।

PunjabKesari Rangbhari Ekadashi

अगर आपको लगता है आपके जीवन को किसी की नजर लग गई है तो इस दिन  कलावे में से दो लंबी बाती निकाल लें। इसके बाद इन दोनों को घी के दीपक में जला कर महादेव की आरती करें। ऐसा करने के बाद जल्द ही आपको परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

आज का पंचांग- 18 मार्च, 2024

Rangbhari Ekadashi 2024:  रंगभरी एकादशी के दिन करें ये उपाय, पति-पत्नी के प्रेम में नहीं आएगी कोई आंच 

Tarot Card Rashifal (18th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 18 मार्च, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 18 मार्च - शाम सवेरे देखु तुमको कितना सुंदर रूप है संग तुम्हारा ठंडी छाया सारी दुनिया धूप है

Shukra Gochar: 31 मार्च को शुक्र फिर से करेंगे गोचर, इन राशियों का शुरू होगा खुशनुमा Time 

Weekly numerology (18th-24th march): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल


जीवन में किसी अधूरी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए विधि-विधान के साथ श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस दिन भगवान को  पीला चंदन और केसर मिलाकर तिलक लगाएं।

कर्ज के भार को कम करना चाहते हैं तो आमलकी एकादशी के दिन श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें और इसके बाद भगवान को आंवला अर्पित करें। ऐसा करने से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है और भगवान का खास आर्शीवाद प्राप्त होता है।

PunjabKesari Rangbhari Ekadashi

 Chant these mantras इन मंत्रों का करें जाप 

नृसिंहाय वीद्यहे,बज्र नखाय धि मही तान्नो नृसही प्रचोदयात

 ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:

ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:

ॐ नारायणाय नम:

ॐ आं संकर्षणाय नम:

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!