Shani transit January 2023: कर्क राशि पर शुरू होगी शनि की अष्टम ढैया

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Jan, 2023 06:02 AM

17 जनवरी 2023 को शनि देव का गोचर कुंभ राशि में होने वाला है। फिर पूरा साल ये कुंभ राशि में वास करने वाले हैं। हालांकि इनका गोचर पीछले वर्ष अप्रैल में हो गया था लेकिन बीच में ये वक्री होते हुए मकर राशि में प्रवेश कर गए थे। वर्तमान समय में मकर राशि...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani transit January 2023 in Kark rashi: 17 जनवरी 2023 को शनि देव का गोचर कुंभ राशि में होने वाला है। फिर पूरा साल ये कुंभ राशि में वास करने वाले हैं। हालांकि इनका गोचर पीछले वर्ष अप्रैल में हो गया था लेकिन बीच में ये वक्री होते हुए मकर राशि में प्रवेश कर गए थे। वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं, 17 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे। अब इसका कर्क राशि पर क्य प्रभााव पड़ने वाल है, जानते हैं-

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Shani ka goachar 2023- कर्क राशि में शनि अष्टम गोचर करना आरंभ करेंगे, जिससे शनि की ढैय्या का आरंभ होगा। जब शनि अष्टम भाव से गोचर करते हैं तो जीवन के कुछ पहलुओं पर गहरा प्रभाव पड़ता है। शनि के अष्टम में आते ही सबसे पहले यह दशम भाव को देखेंगे। दशम भाव कर्म भाव होता है, जिससे प्रोफेशन, कारोबार और पिता के साथ संबंधों में थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। संभव है परिस्थितियां थोड़ी स्लो पड़ जाएं। हो सकता है की हर काम आपकी उम्मीद के अनुसार न हों। मानसिक तौर पर खुद को इन परिस्थितयों के लिए तैयार रखें। इसका नकारात्मक प्रभाव उन स्थितियों में बढ़ जाता है, जब कुंडली में दशा अंतर्दशा अथवा महादशाभी खराब चल रही हो। 

गोचर घड़ी के सैकेंड की वो सुई है, जो मिनट और घण्टे की सुई के ऊपर आते ही समय में परिवर्तन लेकर आती है। कुंडली में यदि समय अच्छा है तो  परिस्थितियां पहले से भी बेहतर हो जाती हैं और अगर कुंडली में दशा अंतर्दशा अथवा महादशा का प्रभाव चल रहा है तो समय थोड़ा दिक्कत देने वाला रहता है। सबसे पहले ये अपना प्रभाव कर्म स्थान पर डालते हैं, वाणी, फ्रेंड सर्कल, बैंक बैलेंस, मुंह से संबंधित रोग और फैमिली में प्रॉब्लम आती है। खुद को मानसिक तौर पर इन समस्याओं को फेस करने के लिए तैयार रहें। 

सिंगल प्रेम संबंधों को लेकर सजग रहें, हायर स्टडीज में रुकावटें आने की संभावना है। रिश्ते और मानसिक स्थिती में बैलेंस बनाकर चलें। परिक्षाओं की तैयारी में खास ध्यान रखें।

लॉटरी और सट्टे से दूर रहें, ये आपकी नैय्या को डूबो सकते हैं। फाइनेंस से संबंधित कोई भी काम करने से पहेल किसी ज्योचिषाचार्य से पूछकर ही इनमें धन लगाएं। 

उपाय- आपके अधिनस्थ काम करने वाले कर्मचारी और लैबर क्लास शनि को रिप्रेजेंट करते हैं। उन्हें मान-सम्मान दें, उनसे कभी भी बुरा व्यवहार न रखें। 

शनि देव के मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नमः.का जाप करें।

21 जनवरी, 2023 को शनि अमावस्या आ रही है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन का बहुत महत्व है। अत: इस दिन शनि देव की पूजा जरुर करें। 

शनि अमावस्या या शनिवार के दिन काले तिल और काली उड़द की दाल शाम के समय शनि मंदिर में चढ़ाएं।

शनि अमावस्या अथवा शनिवार को कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और कुछ सिक्के डालकर, उसमें अपनी परछाई देखें। फिर इस पात्र को तेल मांगने वाले या शनि मंदिर में दे दें।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

PunjabKesari kundli

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!