Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jun, 2025 07:27 AM

मेष (Aries): आज आपका आत्मविश्वास कमाल का रहेगा। लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे। किसी पुराने मित्र से बात हो सकती है, जो आपके लिए कोई नया
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष (Aries): आज आपका आत्मविश्वास कमाल का रहेगा। लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे। किसी पुराने मित्र से बात हो सकती है, जो आपके लिए कोई नया रास्ता खोले। लव लाइफ में थोड़ी हलचल संभव है कोई छोटी-सी बात गलतफहमी बन सकती है, धैर्य रखें।
वृषभ (Taurus): आज मन कुछ भावुक रहेगा। परिवार से जुड़ी कोई याद दिल को छू सकती है। कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। कार्यक्षेत्र में किसी सीनियर से तारीफ़ मिलेगी। प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी परंतु पुराने अनुभवों को लेकर मन में हल्का डर रह सकता है।
मिथुन (Gemini): आज आपकी सोच बहुत तेज़ होगी। योजनाएं बनेंगी और कुछ अधूरे काम पूरे हो सकते हैं। किसी के साथ विवाद में न पड़ें। कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। जीवनसाथी या प्रेमी/प्रेमिका से बातचीत में स्पष्टता रखें, वरना बात बिगड़ सकती है।
कर्क (Cancer): घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। आज कोई पुराने मन का बोझ हल्का हो सकता है। कोई सपना या आइडिया आपको मोटिवेट कर सकता है। विद्यार्थियों की बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। रिश्तों में अपनापन बढ़ेगा, कोई नया रिश्ता शुरू होने की संभावना भी है।
सिंह (Leo): आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा, लीडरशिप क्वालिटी उभर कर सामने आएगी। लोग आपसे प्रेरणा लेंगे। किसी नई जिम्मेदारी की शुरुआत हो सकती है। प्रेम जीवन में थोड़ी असमंजस की स्थिति रहेगी लेकिन दिन के अंत तक स्थिति स्पष्ट होगी।
कन्या (Virgo): मन में कई विचार एक साथ दौड़ सकते हैं। किसी निर्णय को लेकर असमंजस रहेगा। अतीत से जुड़ी कई बातों को लेकर खुलासा होगा। आज भावनाओं में बहने से बचें। प्रेम में किसी पुराने अनुभव को लेकर कुछ असहजता हो सकती है।
तुला (Libra): आज संतुलन बनाना आपका सबसे बड़ा हथियार रहेगा। काम और निजी जीवन के बीच तालमेल बिठाना पड़ेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात उत्साहित करेगी। प्रेम में नजदीकियां बढ़ सकती हैं।
वृश्चिक (Scorpio): आज आपकी गहराई से सोचने की क्षमता दूसरों को हैरान कर सकती है। कोई रचनात्मक काम करें, मन खुश रहेगा। दिल की बात किसी खास से कहने का समय अच्छा है। स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर गौर करें, हल्के में न लें।
धनु (Sagittarius): घूमने-फिरने या किसी छोटी यात्रा की संभावना है। नई ऊर्जा महसूस करेंगे। पुराने निवेश के जरिए आप धनवान बन सकते हैं। आज ज़िंदगी से थोड़ा मज़ा लेने का मन करेगा। किसी अनजान व्यक्ति से दिलचस्प बातचीत हो सकती है।
मकर (Capricorn): काम का दबाव रहेगा लेकिन आप उसे स्मार्ट तरीके से संभाल लेंगे। रिश्तों में थोड़ी दूरी महसूस हो सकती है बात करें, चीज़ें सुधर जाएंगी। कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
कुंभ (Aquarius): आज कुछ नया जानने या सीखने की तीव्र इच्छा होगी। टेक्नोलॉजी या रिसर्च से जुड़ा कोई अवसर मिल सकता है। प्रेम जीवन में खुलापन बढ़ेगा। किसी को अपने दिल की बात कहने का अच्छा दिन है।
मीन (Pisces): भावनाओं का ज्वार रहेगा कभी खुशी, कभी गहराई। कला, म्यूज़िक या ध्यान में मन लगेगा। आज किसी सपने के करीब आने का संकेत है। प्यार में भावनाएं प्रबल रहेंगी। परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है।