Uttarakhand: हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के धामों पर ताजा हिमपात

Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Nov, 2023 07:30 AM

uttarakhand

हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी से समूचा इलाका बर्फ  की सफेद चादर से ढक गया है। घाटी के तीनों प्रवेश

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

केलांग/देहरादून/नई दिल्ली (प्रेम लाल, इंट, एजैंसी): हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी से समूचा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। घाटी के तीनों प्रवेश द्वार बारालाचा ला, शिंकुला व कुंजुम जोत दर्रे दो से तीन इंच बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए। बंद पड़े मार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बर्फबारी से मंदी के दौर से गुजर रहे पर्यटन व्यवसाय को भी उभरने में मदद मिलेगी। समय पर बर्फबारी से घाटी के किसान-बागवान व पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

उत्तराखंड के केदारनाथ में लगातार तीसरे दिन भी जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी से देशभर से आए श्रद्धालुओं के चेहरे खिल गए। इस दौरान लगभग 4 इंच तक नई बर्फ जमी जिस कारण केदारपुरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान यात्री, अधिकारी-कर्मचारी भी ठंड से ठिठुरते रहे। धाम में अधिकतम तापमान 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री रहा। शनिवार को सुबह से केदारनाथ में बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम का मिजाज बदलता रहा। दोपहर सवा 12 बजे से केदारनाथ में बर्फबारी होने लगी थी। लगभग 2 घंटे तक केदारपुरी में तेज बर्फबारी होती रही। बदरीनाथ धाम में शनिवार सुबह 5 बजे हल्की बारिश शुरू हुई। कुछ देर बाद धाम में बर्फबारी शुरू हो गई जो सुबह 8 बजे तक चलती रही। इससे पूरे धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हल्की धूप खिलने के साथ ही साफ-नीला आसमान दिखा और लोगों को पिछले 2 सप्ताह से जारी दमघोंटू धुंध से राहत मिली। शहर में शनिवार सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए.क्यू.आई.) 219 दर्ज किया गया जो बृहस्पतिवार के पिछले 24 घंटे के औसत ए.क्यू.आई. 437 से काफी बेहतर है। दिल्ली के मौसम में यह उल्लेखनीय सुधार पिछले 30 से 32 घंटों में रुक-रुक कर हुई बारिश और प्रदूषकों को तितर-बितर करने वाली हवा की अनुकूल गति के कारण हुआ है। शहर में 28 अक्तूबर के बाद से वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ में दर्ज की गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!