Good Luck के लिए दुकान खोलते समय करें ये काम, बनी रहेगी ग्राहकों की भरमार

Edited By Updated: 08 May, 2025 09:30 AM

vastu tips for money and business

Vastu Tips for Money and Business: व्यापार करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी दुकान मंदिर से कम महत्व नहीं रखती। जीविका चलाने का यह साधन व्यक्ति को तन, मन और धन का सुख देता है। कई बार ऐसा होता है की बहुत मेहनत करने पर भी ग्राहकों का अभाव बना रहता...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips for Money and Business: व्यापार करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी दुकान मंदिर से कम महत्व नहीं रखती। जीविका चलाने का यह साधन व्यक्ति को तन, मन और धन का सुख देता है। कई बार ऐसा होता है की बहुत मेहनत करने पर भी ग्राहकों का अभाव बना रहता है अथवा मुश्किल से ही दाल-रोटी चल पाती है। ऐसे में दुकान खोलते समय वास्तु और फेंगशुई में बताए गए कुछ खास काम कर लेने चाहिए। जिससे व्यवसाय में सकारात्मक ऊर्जा और सफलता प्राप्त की जा सके। जो कारोबार को फलने-फूलने में मदद करते हैं। दुकान में गुड लक के लिए वास्तु अनुसार कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं-

Good Luck

दुकान के प्रवेश द्वार पर सूर्य चक्र ध्वजा एक छोटा सा सुनहरा या लाल रंग का झंडा लगाएं, जिसमें सूर्य या चक्र बना हो, दुकान के दरवाज़े के ऊपर बाईं ओर लगाएं। यह ऊर्जा को सक्रिय करता है और ग्राहकों का ध्यान खींचता है। साथ ही आगमन की ऊर्जा को आमंत्रित करता है।

कैश काउंटर के नीचे लक्ष्मी नैवेद्य थाली रखें। चांदी या पीतल की छोटी थाली में 5 सिक्के (अलग-अलग वर्ष के), एक सुपारी, केसर और हल्दी रखें। हर शुक्रवार को इसे थोड़ा घुमा दें। इससे धन की प्रवाहशीलता बनी रहती है।

PunjabKesari Vastu Tips for Money and Business

उत्तर-पूर्व कोना कभी खाली न रखें। यह ईशान कोण होता है, जहां से ब्रह्मा ऊर्जा आती है। वहां एक छोटा सा तुलसी का पौधा (या तुलसी का चित्र भी चलेगा) जल कलश या हरे रंग की क्रिस्टल बॉल रखें।

स्टॉक या सामान ऐसे रखें कि ग्राहक की पीठ पीछे कुछ भारी न हो। ग्राहक जब काउंटर पर खड़ा हो, तो उसके पीछे भारी रैक या बड़ा स्टॉक न हो। इससे ग्राहक दबाव महसूस करता है और अनजाने में सौदा रुक सकता है।
 

PunjabKesari Vastu Tips for Money and Business

दक्षिण की दीवार पर छोटा सा गोल आईना ग्राहक की ओर लगाएं, इस आइने से धन का प्रतिबिंब बढ़ता है। यह प्रतीकात्मक रूप से कहता है कि जो ऊर्जा आती है, वो दो गुनी होकर लौटती है।
 

घंटी लगाएं लेकिन ग्राहक की नजर से छिपी होनी चाहिए। एक छोटी सी पीतल की घंटी, दुकान के अंदर उत्तर-पश्चिम दिशा में टांग दें (जहां ग्राहक न देख सके)। दिन में कम से कम एक बार खुद बजाएं यह नकारात्मकता की सफाई करता है।

PunjabKesari Vastu Tips for Money and Business
शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद 9 दीपक दुकान के बाहर लगाएं। इन दीयों को अगर आप लगातार 5 शुक्रवार तक जलाएं, तो एक शुक्र ऊर्जा मंडल बनता है जो लक्ष्मी तत्व को स्थिर करता है।
 

PunjabKesari Vastu Tips for Money and Business

गणेश जी का चित्र इस रूप में रखें जहां उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हो। आमतौर पर घरों में बाईं ओर की सूंड होती है (शांत रूप), लेकिन व्यापार के लिए दाईं ओर की सूंड (क्रियाशील रूप) विशेष प्रभावशाली मानी जाती है।
 

तांबे का त्रिशूल + स्वास्तिक + ॐ” का कॉम्बिनेशन दरवाजे पर लगाएं। ये तीनों प्रतीक साथ मिलकर व्यापार में स्थिरता, बाधा निवारण और आध्यात्मिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। इन्हें मुख्य द्वार के ऊपर या किनारे लगाएं। छोटा मंत्र प्रयोग (ओरिजिनल रचना) ॐ वणिज्याय वर्धनाय नमः रोज़ सुबह दुकान खोलते समय 11 बार बोलें दुकान के अंदर की ऊर्जा में स्पष्ट बदलाव आएगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!