Edited By Riya bawa,Updated: 24 Jul, 2020 10:30 AM

गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10 की रिजल्ट तारीख जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट...
नई दिल्ली- गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10 की रिजल्ट तारीख जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। सुत्रों के मुताबिक इस बार कक्षा 10 का रिजल्ट 28 जुलाई, शाम 4:30 बजे घोषित होगा।
इस साल 10वीं परीक्षा में कुल 19,680 छात्रों ने आवेदन किया था। बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी, हालांकि, कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था, और फिर परीक्षा का आयोजन 21 मई से 6 जून, 2020 तक किया गया था।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
गौरतलब है कि गोवा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है, कुल 89.27 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है। कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.82 है, साइंस स्ट्रीम में - 88.96 प्रतिशत है, आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे कम पास प्रतिशत 85.30 प्रतिशत है।