Edited By kahkasha,Updated: 01 Sep, 2023 09:10 AM
यहां पढ़ें कैसी है के के मेनन की Love All...
फिल्म- लव ऑल (Love All)
स्टारकास्ट- के के मेनन (Kay Kay Menon), अर्क जैन (Ark Jain) , श्रीस्वरा (Shriswara) प्रवीना देशपांडे (Praveena Deshpande) सुमित अरोड़ा (Sumit Arora)
निर्देशक- सुधांशु शर्मा (Sudhanshu Sharma)
रेटिंग- 3
Love-All Movie Review: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर केके मेनन की फिल्म 'लव ऑल' आज यानी 1 सिंतबर को देश के 700 थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में मेनन के साथ उदयपुर के नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी अर्क जैन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बांग्ला, उडिया और मलयालम में आ रही है। फिल्म में केके मेनन पिता और अर्क पुत्र बने हैं। यह फिल्म एक स्पोर्टस ड्रामा है जिसमें पिता और पुत्र के रिश्ते, उनके जीवन, मानवीय संवेदनाओं, जीवन की विषमताओं के बारें में दिखाया गया है। फिल्म को सुधांशु शर्मा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। फिल्म देखने से पहले पढ़े ये रिव्यू-
कहानी
कहानी की शुरुआत होती है मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से जहां सिद्धार्थ शर्मा यानी के के मेनन का बचपन बीतता है। वो यहां बेटमिंटन का प्लेयर होता है। सिद्धार्थ बेटमिंटन का चैंपियन होता है लेकिन एक हादसे से वो स्पोर्ट्स से नफ़रत करने लगता है और नौकरी करने दूसरे शहर आता है। हालांकि कुछ सालों बाद सिद्धार्थ का ट्रांसफॉर इंदौर हो जाता है और वो अपने बीवी बच्चे के साथ इंदौर आ जाता है लेकिन सिद्धार्थ अपने बेटे आदित्या को खेल कूद से काफ़ी दूर रखता है । वह नहीं चाहता है की उसका बेटा कोई भी स्पोर्ट्स खेले लेकिन नये स्कूल में दाख़िले के लिए आदित्य को एक स्पोर्ट्स लेना पड़ता है और वो स्कूल में बैट्मिंटन खेलने लगता है वहीं इस बात का पता सिद्धार्थ को नहीं होता। आदित्य अपने पापा की तरह ही स्कूल का चैंपियन बन जाता है । लेकिन एक दिन सिद्धार्थ को बेटे के स्पोर्ट्स का पता चल जाता है । तो अब आदित्य के साथ क्या होगा ? क्या सिद्धार्थ अपने बेटे का साथ देगा ? ये जानने के लिए आपको देखनी होगी लव ऑल।
एक्टिंग
फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात की जाए तो चाइल्ड आर्टिस्ट अर्क जैन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहें है। जिस तरह वे बैंडमिटन की फील्ड में कमाल करते हैं वैसे ही उन्होंने एक्टिंग की फील्ड में भी अपना कमाल दिखाया है। केके मेनन के बारे में क्या ही कहना। वह तो पहले से ही वर्सटाइल एक्टर हैं इसी वजह से वह हर रोल में फिट हो जाते हैं। बाकी एक्टर्स की बात करें तो सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।
डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन सुधांशु शर्मा ने किया है जिसे उन्होंने बेहतरीन करने की कोशिश की है। कई सीन्स तो काफी रियल लगते हैं लेकिन कुछ सीन्स में सुधांशु अपने डायरेक्शन में मात खा गए हैं। फिल्म कहीं-कहीं आपको इंप्रेस करेगी, लेकिन कुछ ही पल में यह आपको स्लो भी महसूस कराएगी।