नीना गुप्ता ने अनुपम खेर संग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर किया खुलासा, कहा– 'हमारे बीच एक अनकहा रिश्ता है'

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 07 Jun, 2025 11:53 AM

neena gupta reveals her on screen chemistry with anupam kher

नीना गुप्ता ने यह भी स्वीकार किया कि फिल्म का नॉन-लिनियर शूटिंग शेड्यूल चुनौतीपूर्ण था।

मुंबई। अनुराग बसु की बहुचर्चित फिल्म ‘Metro...इन दिनों’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज़ किए गए पहले गाने ‘ज़माना लगे’ और दमदार ट्रेलर ने दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा किया है। यह फिल्म मॉडर्न डे रिलेशनशिप्स को एक नए नजरिए से पेश करती है, और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका स्टार-स्टडेड कास्ट।

इन तमाम सितारों के बीच, अनुपम खेर और नीना गुप्ता की जोड़ी दर्शकों के लिए एक खास आकर्षण है। दोनों दिग्गज कलाकार वर्षों से एक-दूसरे के साथ काम करते आ रहे हैं, और इस फिल्म में भी उनकी केमिस्ट्री को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

नीना गुप्ता ने हाल ही में साझा किया कि अनुपम खेर के साथ काम करना उनके लिए कितना सहज और संतोषजनक अनुभव रहा। उन्होंने कहा, "मैं पहले भी अनुपम के साथ काम कर चुकी हूं। हमने लंबे समय तक एक नाटक में साथ काम किया है, इसलिए यह मेरे लिए बहुत परिचित अनुभव था।"

उन्होंने आगे बताया, "हमारे बीच बतौर कलाकार एक बेहतरीन ‘गिव एंड टेक’ रिलेशनशिप है। जब कोई इमोशनल सीन होता है, तो वह अचानक कोई छोटी-सी बात या नयापन लेकर आते हैं, जो उस सीन को पूरी तरह से बदल देता है। यह एक ऐसी चीज़ थी जो मुझे उनके साथ काम करते हुए बेहद पसंद आई।"

नीना गुप्ता ने यह भी स्वीकार किया कि फिल्म का नॉन-लिनियर शूटिंग शेड्यूल चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने हँसते हुए कहा, "हमने फिल्म को टुकड़ों में शूट किया, तो मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैंने कितना काम किया है। जब मैं डबिंग के लिए बैठी, तब जाकर समझ आया कि मैंने इस फिल्म में वाकई काफी कुछ किया है!"

‘Metro...इन दिनों’ का ट्रेलर दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहा है और यह फिल्म लोगों को निजी और भावनात्मक रूप से जोड़ने वाली कहानियाँ पेश करने का वादा करती है। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेनशर्मा, फातिमा सना शेख, अली फज़ल और सस्वता चटर्जी जैसे कई सितारे नजर आएंगे।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं – अनुराग बसु प्रोडक्शन्स प्रा. लि. के सहयोग से, ‘Metro...इन दिनों’। संगीत दिया है प्रीतम ने और फिल्म का निर्माण किया है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!