Facebook ने बदला कंपनी का नाम, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम अब होगा ‘मेटा'

Edited By Pardeep,Updated: 29 Oct, 2021 09:19 AM

facebook changed the name of the company

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर ‘मेटा' कर दिया है। फेसबुक के संस्थापक माकर् जुकरबर्ग ने गुरुवार को घोषणा की कि मूल कंपनी ने नया नाम ‘मेटा' अपनाया है। जुकरबर्ग ने कंपनी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान कहा,‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए...

गैजेट डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर ‘मेटा' कर दिया है। फेसबुक के संस्थापक माकर् जुकरबर्ग ने गुरुवार को घोषणा की कि मूल कंपनी ने नया नाम ‘मेटा' अपनाया है। जुकरबर्ग ने कंपनी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान कहा,‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि आज से, हमारी कंपनी अब ‘मेटा' है। हम पहले मेटावर्स बनने जा रहे हैं पहले फेसबुक नहीं।'' 
PunjabKesari
उन्होंने यह भी स्प्ष्ट किया कि कंपनी के ऐप्स और उनके ब्रांड, जिनमें फेसबुक भी शामिल है, इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे। पिछले कई दिनों से रिपोटर् आ रही थी कि फेसबुक एक नए नाम के साथ रीब्रांड करने की प्लानिंग बना रहा है। फेसबुक ‘मेटावर्स' बनाने पर फोकस कर रहा है, जो मूल रूप से एक ऑनलाइन दुनिया है जहां लोग वर्चुअल एनवायरमेंट में ट्रांसफर करने और कम्यूनिकेशन करने के लिए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पूरा करने के लिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी इंवेस्ट किया है।  
PunjabKesari 
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग ने घोषणा की थी कि कंपनी महज एक सोशल मीडिया कंपनी से आगे बढ़कर ‘मेटावर्स कंपनी' बनेगी और ‘एम्बॉइडेड एंटरनेट' पर काम करेगी, जिसमें असल और वर्चुअल दुनिया का मेल पहले से कहीं अधिक होगा। फेसबुक के फॉर्मर सिविक इंटीग्रिटी चीफ, समिध चक्रवर्ती ने कंपनी को ‘मेटा' नाम का सुझाव दिया था। इससे पहले फेसबुक ने 2005 में भी कुछ ऐसा ही किया था, जब उसने अपना नाम द फेसबुक से बदलकर फेसबुक कर दिया था। 
PunjabKesari
दुनिया भर में फेसबुक का इस्तेमाल तीन अरब से ज्यादा लोग करते हैं। वहीं भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 41 करोड़ है। फेसबुक और अन्य बड़ी कंपनियों के लिए ‘मेटावर्स' की परिकल्पना उत्साहजनक है क्योंकि इससे नए बाजारों, नए प्रकार के सोशल नेटवकरं, नए उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और नए पेटेंट के लिए अवसर पैदा होते हैं।
PunjabKesari
फेसबुक ने यह नाम तब बदला है, जब कंपनी पर कई देशों में ऑनलाइन सुरक्षा, भड़काऊ कंटेंट को नहीं रोकने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। भारत सरकार ने भी फेसबुक को पत्र लिखकर सोशल मीडिया कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एल्गोरिदम और प्रक्रियाओं का विवरण मांगा है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!