एडवेंचर बना त्रासदीः नॉर्थ कैस्केड्स में पहाड़ से गिरकर 3 पर्वतारोहियों की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 13 May, 2025 06:41 PM

3 rock climbers dead after fall in washington

अमेरिका के वाशिंगटन स्थित नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में सिएटल के तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई। शेरिफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओकानोगन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने...

New York: अमेरिका के वाशिंगटन स्थित नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में सिएटल के तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई। शेरिफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओकानोगन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रविवार सुबह माजामा से लगभग 26 किलोमीटर पश्चिम में एक पहाड़ी क्षेत्र में हुए इस हादसे की सूचना मिली जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे। यह क्षेत्र पर्वतारोहियों के बीच खासा लोकप्रिय है। नॉर्थ अर्ली विंटर्स स्पायर के क्षेत्र में रेंटन के चार पर्वतारोहियों का एक दल उतरते समय गिर गया।

 

पोस्ट में कहा गया है कि तीन पर्वतारोहियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिनकी उम्र 36, 47 और 63 वर्ष बताई जा रही है। ओकानोगन काउंटी के अंडरशेरिफ डेविड यार्नेल ने समाचार पत्र ‘सिएटल टाइम्स' को बताया कि गिरने के कारण अंदरुनी और सिर में चोट लगने से एक पर्वतारोही घायल हो गया, लेकिन वह किसी तरह अपनी कार तक पहुंचा और टेलीफोन बूथ से फोन कर मदद मांगी। इसके बाद उस व्यक्ति को सिएटल के ‘हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर' ले जाया गया। हेलिकॉप्टर बचाव दल ने पहाड़ी इलाके से शवों को निकालने में मदद की। पोस्ट में कहा गया है कि संभवत: नीचे उतरने के दौरान एंकर टूटने के कारण दुर्घटना हुई। मामले की जांच जारी है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!