अमेरिका से दुत्कारे जेलेंस्की का ब्रिटेन में खुले दिल से स्वागत, PM कीर ने लगाया गले, कहा-" हमारा पूरा देश आपके साथ"(Video)

Edited By Updated: 02 Mar, 2025 12:37 PM

british pm starmer hugs zelensky in london

व्लोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘ओवल ऑफिस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में हुई तीखी बहस के एक दिन बाद ब्रिटेन आए यूक्रेन के राष्ट्रपति को...

London: व्लोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘ओवल ऑफिस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में हुई तीखी बहस के एक दिन बाद ब्रिटेन आए यूक्रेन के राष्ट्रपति को ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने गले लगाया और कहा कि उन्हें देश का अटूट समर्थन प्राप्त है। जेलेंस्की शनिवार को जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट' पहुंचे तो वहां बाहर एकत्र लोग उनके समर्थन के नारे लगा रहे थे। स्टॉर्मर ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को गले लगाया और वह उन्हें अंदर ले गए। दोनों नेताओं की मुलाकात लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक की पूर्व संध्या पर हुई। यूक्रेन और ब्रिटेन ने 2.26 बिलियन पाउंड के लोन समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे यूक्रेन की रक्षा क्षमता को और मजबूती मिलेगी। यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के ठीक एक दिन बाद हुआ।।

 

PROPAGANDA DESTROYED❗

BJP supporters were calling Zelensky a weak President and were mocking Rahul Gandhi by comparing with him

Today, UK Prime Minister Keir Starmer met Zelensky and extended his support to Ukraine 👍

Just look at his body language, sanghis will get burnol… pic.twitter.com/QUN190kYvp

— Amock_ (@Amockx2022) March 1, 2025

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस लोन की वापसी रूस की जब्त संपत्तियों से होने वाले मुनाफे से की जाएगी। समझौते पर ब्रिटेन की चांसलर रेचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गी मार्चेन्को ने हस्ताक्षर किए, और पहली किश्त अगले सप्ताह जारी की जाएगी।  स्टॉर्मर ने युद्धग्रस्त देश के नेता से कहा, "और जैसा कि आपने बाहर सड़क पर नारो के जरिए सुना, आपको पूरे ब्रिटेन में पूरा समर्थन प्राप्त है।” उन्होंने कहा, “हम आपके साथ, यूक्रेन के साथ खड़े हैं, भले ही इसमें (युद्ध में) कितना भी समय लगे।” जेलेंस्की ने उन्हें और ब्रिटेन के लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस मुलाकात के बाद स्टॉर्मर ने शनिवार शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की।यह बैठक उस असाधारण कूटनीतिक संकट के एक दिन बाद हुई जब ट्रंप और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ‘ओवल ऑफिस' में जेलेंस्की पर अमेरिकी समर्थन के प्रति पर्याप्त रूप से आभारी न होने का आरोप लगाया था। इसका प्रसारण टीवी पर सीधा हो रहा था। जेलेंस्की को यूरोपीय शिखर सम्मेलन से पहले रविवार को स्टॉर्मर से मिलना था, लेकिन वाशिंगटन यात्रा के बाद उनकी द्विपक्षीय बैठक के समय में बदलाव किया गया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!