पाकिस्तानः बलूचिस्तान में बस खाई में गिरी, 42 लोगों की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 29 Jan, 2023 06:23 PM

bus falls into gorge in pakistan s balochistan 39 people killed

पाकिस्तान में बलूचिस्तान  के लासबेला जिले में रविवार को एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। लासबेला के सहायक...

पेशावरः  पाकिस्तान में बलूचिस्तान  के लासबेला जिले में रविवार को एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने कहा कि 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची की ओर जा रहा था। सहायक आयुक्त अंजुम ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन लासबेला के पास यू-टर्न लेने के दौरान एक पुल के खंभे से टकरा गया ।  पिलर से टक्कर के बाद चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई।

 

 खाई में गिरने के बाद बस में आग लग गई । पुलिस के अनुसार  तीन लोगों को बचा लिया गया है लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों का कहना  है कि हादसा इतना भीषण है कि मारे गए लोगों को पहचानना मुश्किल हो गया है।  हादसे में  गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार  हादसे के वक्त बस की रफ्तार बेहद तेज थी।  हादसे के बाद तुरंत  राहत और बचाव के लिए पुलिस और राहतकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है ।

  

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!