पाकिस्तानः बलूचिस्तान में बस खाई में गिरी, 42 लोगों की मौत
Edited By Tanuja,Updated: 29 Jan, 2023 06:23 PM

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के लासबेला जिले में रविवार को एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। लासबेला के सहायक...
पेशावरः पाकिस्तान में बलूचिस्तान के लासबेला जिले में रविवार को एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने कहा कि 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची की ओर जा रहा था। सहायक आयुक्त अंजुम ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन लासबेला के पास यू-टर्न लेने के दौरान एक पुल के खंभे से टकरा गया । पिलर से टक्कर के बाद चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई।
खाई में गिरने के बाद बस में आग लग गई । पुलिस के अनुसार तीन लोगों को बचा लिया गया है लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि हादसा इतना भीषण है कि मारे गए लोगों को पहचानना मुश्किल हो गया है। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस की रफ्तार बेहद तेज थी। हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव के लिए पुलिस और राहतकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है ।