चीन ने दी अमेरिका को युद्ध की धमकी, कहा- अगर नहीं बदला रवैया तो अंजाम बुरा होगा

Edited By Yaspal,Updated: 08 Mar, 2023 03:38 PM

china threatened america with war

चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर वह बीजिंग के साथ संबंधों को लेकर अपने रवैये को नहीं बदलता तो ‘‘ विवाद और संघर्ष'' की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता

इंटरनेशनल डेस्कः चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर वह बीजिंग के साथ संबंधों को लेकर अपने रवैये को नहीं बदलता तो ‘‘ विवाद और संघर्ष'' की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। चीन का यह बयान ताइवान विवाद, कोविड-19 और यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आया है। कांग ने चीन की विधायिका की वार्षिक बैठक के दौरान मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वाशिंगटन की चीन नीति पूरी तरह दिशा से भटक चुकी है।

पिछले साल पद ग्रहण करने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘अगर अमेरिका अपनी इस नीति पर रोक नहीं लगाता और गलत दिशा में तेजी से बढ़ना जारी रखता है तो संबंधों को पटरी से उतरने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है और निश्चित तौर पर विवाद और संघर्ष होगा।'' कांग ने कहा, ‘‘इस तरह की प्रतिस्पर्धा बेपरवाह जुए की तरह है जिसमें दोनों देशों के लोगों के हित और यहां तक की मानवता का भविष्य दांव पर है।'' गौरतलब है कि सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आरोप लगाया था कि अमेरिका उनके देश के विकास को बाधित कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!