चीन की सत्ता में भूचाल: दौरे से लौटते ही विदेश मंत्री बनने वाले लियू जियानचाओ गिरफ्तार

Edited By Updated: 10 Aug, 2025 06:50 PM

chinese diplomat liu jianchao taken in for questioning

चीन की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। विदेश मंत्री पद के प्रमुख दावेदार और वरिष्ठ राजनयिक लियू जियानचाओ  को उनके विदेश दौरे से लौटते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया...

Bejing: चीन की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। विदेश मंत्री पद के प्रमुख दावेदार और वरिष्ठ राजनयिक लियू जियानचाओ  को उनके विदेश दौरे से लौटते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बीजिंग में इस अप्रत्याशित कार्रवाई से सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई है, खासकर इसलिए क्योंकि लियू को वर्तमान विदेश मंत्री वांग यी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था।

 
61 वर्षीय लियू जियानचाओ वर्तमान में कम्युनिस्ट पार्टी के विदेशी राजनीतिक दलों से संबंधों का समन्वय करने वाली इकाई का नेतृत्व कर रहे थे। 2022 में इस पद पर नियुक्ति के बाद से वे 20 से अधिक देशों का दौरा कर चुके हैं और 160+ देशों के अधिकारियों से मिल चुके हैं। उनके कूटनीतिक अनुभव में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से लेकर कई शीर्ष वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकातें शामिल हैं।

 
सूत्रों के अनुसार, उनकी हिरासत किसी उच्च-स्तरीय राजनयिक जांच का हिस्सा हो सकती है। यह घटना 2023 में पूर्व विदेश मंत्री क्विन गैंग के पद से हटाए जाने की याद दिलाती है, जिन्हें निजी जीवन से जुड़ी अफवाहों के बाद बर्खास्त किया गया था। सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, और संबंधित विभागों ने सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया है।

 
उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन में जन्मे लियू ने बीजिंग फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में स्नातक और ऑक्सफोर्ड से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में अध्ययन किया। वे ब्रिटेन में चीन के मिशन, इंडोनेशिया और फिलीपींस में राजदूत रह चुके हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में वे अपने बेबाक अंदाज और हास्यपूर्ण टिप्पणियों के लिए जाने जाते थे। इस गिरफ्तारी ने न केवल बीजिंग बल्कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं खासकर चीन की शीर्ष विदेश नीति टीम के भविष्य को लेकर।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!