घटती जनसंख्या से टेंशन में चीन सरकार, जन्म दर  बढ़ाने के लिए शुरू की अब ये स्कीम

Edited By Tanuja,Updated: 23 Feb, 2023 06:07 PM

chinese provinces give 30 days  paid  marriage leave  to boost birth rate

चीन द्वारा घोषित जनसंख्या अनुमानों के अनुसार उसकी आबादी में पिछले वर्ष 8.5 लाख की गिरावट आई है। वर्ष 1960 के बाद चीन की जनसंख्या में इस

बीजिंगः चीन द्वारा घोषित जनसंख्या अनुमानों के अनुसार उसकी आबादी में पिछले वर्ष 8.5 लाख की गिरावट आई है। वर्ष 1960 के बाद चीन की जनसंख्या में इस तरह की गिरावट पहली बार आई है। देश की घटती जनसंख्या से परेशान जिनपिंग सरकार जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए नए प्लान तैयार कर रही है। इसके तहत चीन ने नवविवाहित जोड़ों के लिए शानदार स्कीम का ऐलान करते हुए  नवदम्पतियों को 30 दिनों की पेड मैरिज लीव दी जाएगी ताकि पति-पत्नी आपस में समय बिता सके और जनसंख्या बढ़ाने में भागीदार बन सके। बता दें कि पहले चीन में शादी के लिए मात्र तीन दिनों की पेड लीव मिलती थी लेकिन जब यहां तेजी से जनसंख्या घटने लगी तो मजबूरन सरकार को अपनी नीति में बदलाव करनी पड़ी।


 
इस स्कीम में परिवर्तन का उद्देश्य युवा जोड़ों को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। चीन के कुछ प्रांत जहां 30 दिन की शादी की छुट्टी दे रहे हैं वहीं अन्य में करीब 10 दिन की छुट्टी का प्रावधान है। गांसु और शांक्सी प्रांत 30 दिन दे रहे हैं, जबकि शंघाई 10 और सिचुआन अभी भी केवल तीन दिन की दे रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए साउथवेस्टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स के सामाजिक विकास अनुसंधान संस्थान के डीन, यांग हैयांग ने कहा कि शादी की छुट्टी बढ़ाना प्रजनन दर बढ़ाने के प्रभावी तरीकों में से एक है। बता दें कि 1980 से 2015 तक सख्त एक-बच्चे की नीति लागू करने के कारण चीन की जनसंख्या में गिरावट आई है। 2022 में, चीन ने प्रति 1,000 लोगों पर 6.77 जन्म की अपनी सबसे कम जन्म दर दर्ज की, जिसके बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था पर वित्तीय प्रभाव पड़ा 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!